औषधीय वनस्पतियों की वाटिका जुलाई में होगी रोपित

अयोध्या। कटते जंगलों और प्रदूषित हो रहे वातावरण को बचाने के लिए डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय कटिबद्ध है. कुलपति मनोज दीक्षित की प्रेरणा से आज पर्यावरण दिवस के दिन पौधरोपण कर अभियान की शुरुआत की गई।
अवध विश्वविद्यालय कार्यपरिषद के सदस्य व पुरातन छात्र सभा के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, सहायक अभियंता आरके सिंह, डा प्रतिभा त्रिपाठी, विभोर अग्रवाल, शैलेश मिश्र आदि ने अटल आतिथ्य भवन के प्रांगण में नीम , अशोक, बरगद, चमेली के पौधों को रोपित किया।
पुरातन छात्र अध्यक्ष ने बताया कि वन विभाग के सहयोग से फैजाबाद के सभी महाविद्यालयों और परिसर को सम्मिलित करते हुए ग्यारह लाख वृक्ष लगाने का संकल्प लिया गया है। उत्तर प्रदेश की सरकार मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी के नेतृत्व में 22 जून से वृक्ष महाकुंभ अभियान शुरू कर रही है. कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित ने सरकार के इस पुनीत कार्य से विश्वविद्यालय को जोड़ते हुए सघन वृक्षारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया है.
कार्यपरिषद सदस्य ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय ने इस संदर्भ में महाविद्यालयों को पत्र लिखकर वस्तुस्थिति से 15 जून तक अवगत कराने को कहा है. श्री सिंह के अनुसार वन विभाग इस बार सागौन के वृक्ष उपलब्ध कराएगा विश्वविद्यालय अपने स्तर से छायादार और फलदार वृक्षों को रोपित करेगा।
कार्य परिषद सदस्य के अनुसार कुलपति की मंशा के अनुरूप शीघ्र ही एक बड़े भूभाग में औषधीय वृक्षों की एक वाटिका जुलाई माह में रोपित की जाएगी. इस वाटिका में महाभारत और रामायण कालीन औषधीय वनस्पतियों का कुंभ होगा।