अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कार्यालय उ0प्र0 पर्यटन नीति 2018 के अन्तर्गत गठित समिति की बैठक में क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी बृजपाल सिंह ने बताया कि विजन उत्तर प्रदेश पर्यटन नीति, 2018 का विजन उत्तर प्रदेश को भारत में पसंदीदा पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित करना। साथ ही देश में सर्वाधिक पर्यटक आगमन एवं पर्यटन आय प्राप्त करना, रोजगार का सृजन करना और सर्वोत्तम पर्यटक अनुभव सुनिश्चित करना। राज्य भर में सार्वजनिक सेवा सुविधाओं के मानक को उन्नत करना और उच्च गुणवत्ता का पर्यटक अनुभव उपलब्ध कराना। दीपोत्सव, अंतरराष्ट्रीय साहित्य महोत्सव, गीता महोत्सव, गंगा महोत्सव, लखनऊ महोत्सव आदि जैसे पर्यटन समारोहों एवं उत्सवों के कार्यान्वयन के माध्यम से स्थानीय उद्यमिता में सुधार करना। उत्तर प्रदेश पर्यटन नीति, 2018 पर्यटन अवसंरचना का सशक्तीकरण निवेश एवं रोजगार सृजन को प्रोत्साहन ब्रांड उत्तर प्रदेश को बढ़ाना धार्मिक/सांस्कृतिक पर्यटन पर ध्यान केंद्रित करना, थीम आधारित पर्यटन को बढ़ावा देना समुदाय वृद्धि एवं स्थानीय कौशल के उन्नतीकरण के माध्यम से सतत पर्यटन। ‘उत्तर प्रदेश पर्यटन नीति, 2018’ के कार्यान्वयन से प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसरों में वृद्धि होगी। साथ ही उत्तर प्रदेश देश में प्रमुख पसंदीदा पर्यटक राज्य के रूप में स्थापित होगा।
उन्होनें बताया कि उ0प्र0 पर्यटन नीति 2018 के अन्तर्गत पंजीकरण किये जाने के सम्बन्ध होटल प्रेमपुंज, देवकाली बाईपास, अयोध्या, होटल गुरूकृपा, मीरापुर डेरा वी0वी0 अयोध्या, रामप्रस्थ होटल एवं रिजाॅर्ट एन.एच.-28 अयोध्या, होटल अवध हाईट्स नहरबार, अयोध्या तथा श्री भरत जी महाराज यात्री निवास नन्दीग्राम भरतकुण्ड अयोध्या के प्रोजेक्ट प्राप्त हुये हैं। बैठक में जिलाधिकारी ने प्राप्त प्रोजेक्टों के मालिकों/प्रतिनिधियों से एक-एक करके उनके प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि प्राप्त प्रोजेक्टो को जिस जमीन पर स्थापित करना है उस जमीन के सभी पहलुओं जैसे जमीन का एरिया, वह जमीन सार्वजनिक सम्पत्ति तो नहीं है, इसमें कोई चकमार्ग या सड़क तो नहीं है, जमीन पर कोई भार/लोन तो नहीं, जमीन किसके नाम है या जमीन का एग्रीमेन्ट हुआ है की नहीं सहित अन्य सभी पहलुओं पर तहसील से विधवत् जांच कर लें। इसी के साथ प्राप्त प्रोजेक्ट का परीक्षण भी कर लिया जाये कि वह चलने योग्य है और सही स्थान पर है।
बैठक में एडीएम प्रशासन सोमदत्त मौर्य, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी बृजपाल सिंह, पर्यटन अधिकारी गयूर अहमद, ए0ई0 ए0डी0ए0 मुन्नालाल, गुरूकृपा होटल के जयप्रकाश तिवारी, रामप्रस्थ होटल के मैनेजर रामजी पाण्डेय आदि उपस्थित थे।
Tags ayodhya पर्यटन प्रोजेक्टों के बारे में डीएम ने ली जानकारी
Check Also
निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण को लेकर हुई बैठक
-6 जनवरी को होगा विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन अयोध्या। जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र …