पिछले सत्र की तुलना में 15 प्रतिशत अधिक नामांकन कराने का लक्ष्य
मया बाजार। प्रदेश सरकार की मंशा है कि नये शिक्षा सत्र के शुरू होने के पहले ही परिषदीय विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए पूरी व्यवस्था को चाक चौबंद करनें के लिए जनपद के सभी शिक्षा क्षेत्रों में पहले से ही साफ सफाई करके विद्यालयों को पहले ही साफ सुथरा करनें के लिए खोला गया। इसके अलावा सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी अपने क्षेत्र के विद्यालयों के प्रधानाध्यापको की एक बैठक कर नए शिक्षा सत्र में किस तरह से बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा दी जाए पर चर्चा की जा रही है। इसी क्रम में खंड शिक्षा अधिकारी मया अयोध्या घनश्याम वर्मा द्वारा बेसिक शिक्षा अधिकारी अमृता सिंह के अध्यक्षता में 196 प्राथमिक विद्यालय व पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्राधानाचार्य/प्रभारी प्रधानाध्यापकों की बैठक ब्लाक संसाधन केंद्र मया अयोध्या में खण्ड शिक्षा अधिकारी घनश्याम वर्मा ने संबोधित करतें हुए कहा कि एक जुलाई को समस्त विद्यालयों छात्र छात्राओं के अध्ययन के समस्त पाठय पुस्तकें विद्यालयों में पहुंच जाएंगी , पीने कें लिए स्वच्छ जल ,मध्यान्ह भोजन योजना का वितरण व गुणवत्ता सुनिश्चित कि जाए । विद्यालयों में ग्राम पंचायत कें सफाई कर्मी से नियमित सफाई कि व्यवस्था सुनिश्चित कि जाय जुलाई माह कें प्रथम सप्ताह में यूनिफार्म ,पाठ्य पुस्तकें व बैग उपलब्ध करा दिए जाए । स्कूल चलो अभियान ,शारदा योजना कें तहत चिन्हित बच्चों को नवीन प्रवेश कें साथ जनप्रतिनिधियों कें सहयोग से पिछले सत्र की तुलना में पंद्रह प्रतिशत अधिक नामांकन हों। प्रतिदिन विद्यालयों में खेल ,योग ,पीटी ,वाद-विवाद ,संस्कृतिक कार्यक्रम ,क्यूज का आयोजन किया जाए । सभी छात्र छात्राओं का आधार नामांकन ,पौध रोपण ,एस एम एस उपस्थिति की व्यवस्था शतप्रतिशत विद्यालयों में किया जाए इसके अलावा अन्य कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई । इस अवसर पर प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय कें शिक्षक व शिक्षकाएँ मौजूद रहे ।