अयोध्या। शामली में हुए पत्रकार अमित शर्मा के उत्पीड़न के संबंध में उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन शाखा अयोध्या के प्रतिनिधिमंडल द्वारा मुख्यमंत्री को जिला अधिकारी अयोध्या के माध्यम से ज्ञापन दिया गया
जिला अधिकारी अयोध्या के प्रतिनिधि उपजिलाधिकारी सदर को ज्ञापन सौंपते हुए संगठन ने मांग किया कि शामली में पत्रकार अमित शर्मा पर समाचार कवरेज के दौरान अमानवीय कृत्य करने वाले पुलिस वालों को बर्खास्त किया जाए संगठन ने भविष्य में ऐसी घटना को रोकने के लिए मुख्यमंत्री से दिशा-निर्देश जारी करने एवं उसका कड़ाई से पालन कराने की भी मांग का ज्ञापन सौंपा तथा घटना की निंदा की गई।
ज्ञापन सौंपने वालों में जिला अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी , वरिष्ठ उपाध्यक्ष जेपी गुप्ता , महामंत्री डीके तिवारी, मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र चैरसिया ,अमित कुमार ,शंकर श्रीवास्तव ,विवेक कुमार वर्मा ,शशि कांत श्रीवास्तव, रवि मौर्या ,ओमप्रकाश ,प्रभाकर चैरसिया ,पवन गुप्ता , प्रदीप श्रीवास्तव ,रियाज अंसारी, जगदंबा श्रीवास्तव ,राकेश यादव ,रामतीर्थ विकल, राजेंद्र दुबे, रामनाथ शर्मा ,राकेश वैद,अमिताभ श्रीवास्तव सहित तमाम पत्रकार उपस्थित रहे।
पत्रकारों का उत्पीड़न सरकार की निरंकुशता: अशोक श्रीवास्तव
अयोध्या। समाजवादी जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में बढ़ते हुए आपराधिक घटनाएं पत्रकारों का उत्पीड़न तथा सरकार की निरंकुशता और अराजकता की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए प्रदेश सरकार से तुरंत कानून व्यवस्था की स्थिति को सुधारने और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता बहाल रखने की मांग किया है पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि पुलिस प्रशासन एक तरफ हत्या बलात्कार महिलाओं का उत्पीड़न की बढ़ती हुई घटनाओं पर अंकुश लगा पाने में नाकाम साबित हो रहा है और ऐसी घटनाएं निरंतर बढ़ती जा रही हैं वहीं दूसरी ओर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को अंकुश में करने के लिए पत्रकारों का उत्पीड़न तथा अनावश्यक गिरफ्तारी और उनके साथ दुव्र्यवहार की घटनाएं सरकार शासन और प्रशासन के द्वारा की जा रही है जिससे कि लोकतंत्र तथा स्वतंत्रता पर कुठाराघात हो रहा है दूसरी तरफ जनता अराजकता विशेष रूप से महिलाएं असामाजिक आपराधिक और अराजक तत्वों के द्वारा उत्पीड़न की शिकार हो रहे हैं सरकार उन पर कारगर ढंग से ना तो अंकुश लगा पा रही है और ना पुलिस उन पर कठोर कानूनी कार्रवाई कर दंडित करने का प्रयास कर रही है ऐसी स्थिति में प्रदेश को इस अराजक स्थिति से बचाने के लिए कठोर प्रशासनिक कदम उठाए जाने हेतु त्वरित कार्रवाई की आवश्यकता है यदि सरकार ने अविलंब समुचित कार्रवाई नहीं की तो समाजवादी जनता पार्टी चंद्रशेखर इस अराजक स्थिति खिलाफ आंदोलन चलाएगी।