समाचार संकलन के दौरान पत्रकार के साथ हुई थी मारपीट की घटना
मिल्कीपुर। इनायतनगर थाना क्षेत्र के हल्लेद्वारिकापुर में ग्राम प्रधान देवशरण यादव की हत्या का समाचार कवरेज करने गए पत्रकार राजेश मिश्र के साथ मारपीट की गई। चश्मा तोड़ डाला गया। मोबाइल तथा पैसा छीन लिया गया। उसके बाद पीड़ित पत्रकार ने इनायतनगर थाने में तहरीर दी लेकिन इनायतनगर पुलिस ने एफआईआर नहीं दर्ज किया। पत्रकार के साथ की गई बदसलूकी और मारपीट की घटना से क्षेत्र के तमाम पत्रकारों में गहरा आक्रोश था।जिसको लेकर बुधवार को पत्रकारों द्वारा पुलिस क्षेत्राधिकारी मिल्कीपूर के कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। धरना शुरू होते ही पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूलने लगे और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के निर्देश पर मिल्कीपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार राय धरना स्थल पर पहुंचे।नारेबाजी कर रहे पत्रकारों से सीओ मिल्कीपुर धरना समाप्त करने का अनुरोध करने लगे।लेकिन पत्रकारों की मांग थी कि एफआईआर न लिखने वाले थाने पर मौजूद एसएसआई उपेंद्र सिंह को मौके पर बुलाया जाए और पीड़ित पत्रकार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके मेडिकल कराया जाय। सीओ मिल्कीपुर द्वारा एसएसआई उपेंद्र सिंह को मौके पर बुलाकर वार्ता कराते हुए पत्रकार की तहरीर पर एफआईआर दर्ज करवाकर मेडिकल परीक्षण भी कराया गया। तब धरना समाप्त हुआ। धरने में कई तहसील व जिले के पत्रकार शामिल रहे। जिनमें मुख्य रूप केबी शुक्ला,राजेंद्र तिवारी राजन बलराम तिवारी, महेंद्र तिवारी,अरुण पांडे, शोहराब गुलाम हैदर,रघुवर दयाल तिवारी,राजेश उपाध्याय,आनंद तिवारी, सत्यनारायण तिवारी ,वेद प्रकाश तिवारी,विजय कुमार मिश्रा ,विनय कुमार गुप्ता ,विजय कुमार पाठक,दिनेश जायसवाल,नंद कुमार तिवारी,राजेन्द्र पाठक,भोलानाथ मिश्रा,शिवकुमार पांडे ,राज नारायण पांडे,सतीश कुमार उपाध्याय,केएस मिश्रा,दलबहादुर पांडे,महेन्द्र तिवारी,शिवकुमार पांडे,गोपीनाथ सुरेंद्र सिंह, चिंतामणि सिंह, पूर्व मिल्कीपुर अधिवक्ता संघ अध्यक्ष खुशीराम पांडे, पूर्व महामंत्री अमित मिश्रा,मिल्कीपुर अधिवक्ता संघ अध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह, महेंद्र प्रताप सिंह, रामबाबू तिवारी मौजूद रहे।