बीकापुर। अयोध्या जनपद में बीकापुर विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत रजौरा निवासिनी आरती देवी पत्नी जितेंद्र कुमार ने परिवारिक कलह के चलते शनिवार को सुबह धान में डालने वाली कीटनाशक दवा पीकर जान देने का प्रयास किया। परिवार के किसी सदस्य ने आरती को कीटनाशक दवा मुंह में गटकते देख लिया,और उसके हाथों से कीटनाशक दवा का डिब्बा व ढक्कन छीन कर फेंक दिया। फिर भी उक्त महिला ने आधा ढक्कन निगल लिया। जिससे हालत खराब होने पर परिजन के द्वारा बीकापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया जहां चिकित्सक आरसी दूबे ने पानी में नमक की घोल बनाकर पिलवाया जिससे कय होने पर लाभ मिले ।हराम न होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पीड़िता का आरोप है कि पति अक्सर शाम को शराब पीकर घर आने पर मारता-पीटता है। जिससे अजित होकर ऐसा कदम उठायी हूं।इस घटना की सूचना स्वास्थ्य कर्मी ने मेमो बनाकर कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई है।
जहरीला जन्तु के डंसने से महिला की हालत बिगड़ी
बीकापुर। तारुन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत शिवरामपुर मजरे गोपालापुर निवासिनी मानवती उम्र 35 पत्नी गंगा राम शनिवार प्रात काल सात बजे के आसपास घर के करीब घास काटने गई ,केले के पेड़ के पास बैठा जहरीले सांप ने डंस लिया। परिजन के द्वारा आनन फानन में बीकापुर सीएचसी पर उपचार के लिए लाया गया जहां चिकित्सक आरसी दूबे ने प्राथमिक उपचार किए जाने के बाद हालत चिंताजनक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।