महिला गम्भीर अवस्था में जिला चिकित्सालय में भर्ती
अयोध्या। कैंट थाना क्षेत्र के ग्राम गद्दौपुर निवासिनी 23 वर्षीय विवाहिता अनुराधा को नशे में धुत पति चन्द्र प्रकाश ने जलाकर मारने का प्रयास किया। विवाहिता को गम्भीर अवस्था में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। विवाहिता अनुराधा अपने मायका भीटी से 2 मई को गद्दौपुर ससुराल आयी थी। उसका विवाह चन्द्र प्रकाश से मई 2015 को हुआ था जिससे दो बच्चे भी हैं। 2 मई को शाम चन्द्र प्रकाश घर मछली लेकर आया और पत्नी से उसे बनाने को कहा। अनुराधा ने कहा कि उसकी तबियत खराब है इसलिए वह मछली नहीं बना पायेगी। यह सुनकर चन्द्र प्रकाश जो नशे में धुत था ने अनुराधा के पेट पर लात से प्रहार किया। क्रोध में वह इतना पागल हो गया कि परिवार के साथ मिलकर अनुराधा के शरीर पर मिट्टी का तेल डाला और आग लगा दी। अनुराधा को गम्भीर हालत में 2 मई को रात्रि 9.30 बजे जिला चिकित्सालय लाकर भर्ती कराया गया। इलाज कर रहे चिकित्सक का कहना है कि अनुराधा 100 फीसदी जली है तथा उसका जीवन खतरे में है। मजिस्ट्रेट बयान के लिए चिकित्सालय प्रशासन ने मेमो भेजा है। उसी रात लगभग 10.48 बजे नायब तहसीलदार दयाशंकर त्रिपाठी अस्पताल आये और पीड़िता का कलमबंद बयान दर्ज किया। दूसरी ओर मायका पक्ष अनुराधा के पूरे परिवार के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी कर रहा है।