आम आदमी पार्टी शुरू करेगी गांव चलो अभियान
अयोध्या। आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष होने वाले पंचायत चुनाव मैं सभी पदों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी और मजबूती के साथ पंचायत का चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सभाजीत सिंह ने सिविल लाइन स्थित एक होटल सभागार में जिला कार्यसमिति के सदस्यों व प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए यह बात कही बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष गंगा बक्स सिंह व संचालन यूके द्विवेदी ने किया। श्री सिंह ने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लॉक प्रमुख के चुनाव सीधे जनता से कराने की मांग की और कहां की इससे जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र पंचायत सदस्य की खरीद-फरोख्त पर अंकुश लगेगा उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी अगले माह से गांव चलो अभियान की शुरुआत करेगी ।
श्री सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पिछली सपा सरकार की खराब कानून-व्यवस्था को मुद्दा बनाकर सत्ता में आई भारतीय जनता पार्टी की सरकार में उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था बद से बदतर हो गई है उन्होंने कहा कि मासूम बच्ची के साथ बलात्कार व हत्या योगी सरकार में आम बात हो गई है। आप प्रवक्ता सभाजीत सिंह ने कहा कि अपराधियों पर पुलिस प्रशासन का व कानून का भय नहीं है पूरे प्रदेश में अपराधी बेलगाम हो गए हैं और इन पर अंकुश लगाने में योगी सरकार पूरी तरीके से नाकाम है यही कारण है की उत्तर प्रदेश जंगल राज में तब्दील हो गया है । श्री सिंह ने कहा कि पिछले 1 सप्ताह में अयोध्या से लेकर अलीगढ़ लखनऊ बदायूं बिजनौर ललितपुर सहित शायद ही कोई जिला बचा हो जहां रेप व हत्या की घटनाएं न हुई हो उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बहन बेटियों के साथ साथ आम आदमी भी सुरक्षित नहीं है लोग भय के वातावरण में जीने को मजबूर है । बैठक में यह निर्णय लिया गया कि एक माह के अंदर सभी विधानसभा कमेटियों का गठन करने और गांव स्तर पर संगठन को मजबूत करने का निर्णय लिया गया इसके लिए विधानसभा वार लोगों को जिम्मेदारी भी दी गई।
बैठक में जिला अध्यक्ष गंगा बक्स सिह मायाराम वर्मा डॉ शौकत अली शाही यू के द्विवेदी गायत्री मिश्रा अनिल कुमार प्रजापति मोहम्मद दानिश राजीव कुमार पाठक अशोक कुमार गौड़ रामकुमार साहनी , बृजमोहन राकेश साहू ललित साहू अरुण कुमार मिश्रा मुबारक अली हर शंकर गुप्ता पूजा गौड़ मोहम्मद शारजाह नरेंद्र कुमार तिवारी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे ।