अयोध्या। नो कैजुवल्टी मेला के रूप में होगा सावन झूला मेला मेंले को लेकर प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। दीपोत्सव के ठीक पहले पड़ने वाले सावन झूला मेला की तैयारी बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी अपने-अपने मेला से सम्बन्धित विभागीय कार्य का प्रबन्धक सम्पादन इस प्रकार करें कि मेेले के दौरान तथा उसके बाद जनपद में कोई कैजुवलटी न हो।
उन्होनें अधिशाषी अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिये कि बड़ी संख्या में आने वाले कांवरियों के मार्ग सहित अयोध्या में सभी विद्युत पोल को चारो तरफ से पन्नी लपेट ले तथा जहां-जहां ट्रान्सफार्मर लगे है वहां बैरीकेटिंग करा दे ताकि किसी प्रकार की जन-हानि की बिल्कुल सम्भावना न रहे, तारो पर लटके पेड़ो की डाल को कटवाने तथा लटके तारो को कसवाने के निर्देश के साथ कावंरियों के आने वाले प्रत्येक मार्ग पर एक-एक जे0ई0 की 24 घण्टे ड्यिूटी लगाये जो यह सुनिश्चित करेंगे कि मार्ग पर लगने वाले कैम्प के विद्युत लाइन को पूर्व रूप से चेक कर ले ताकि कैम्प में कंरट न फैलने पाए।
जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी नगर/मेलाधिकारी श्री वैभव शर्मा को गुप्तारघाट सहित अयोध्या के सरयू नदी में जल बैरीकेटिंग के साथ जंजीर लगा दें। उन्होनें 40 नावों में गोताखोर की व्यवस्था 24 घण्टे रहे ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करायें। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी से कहा कि जीवन रक्षक दवाओं का पर्याप्त स्टाक हो, हर क्षेत्र में एम्बुलेन्स खड़ी रहे तथा उनका एक निर्धारित रूट चार्ट उनके पास रहे। अपरिहार्य परिस्थिति में भीड़-भाड वाले रास्ते से न आना पड़े। उन्होनें अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिये कि मेला के पूर्व सभी रास्ते तथा अयोध्या की सड़को की मरम्मत करा लें तथा फुटपाथ पर लोग सोने न पाये इसके लिए बैरीकेटिंग करायें। बाहर से आने वाले कांवरियां किस मार्ग से होकर अयोध्या पहुंचेगें संकेत बोर्ड लगाये जाए तथा हर चेक प्वाइंट पर मजिस्ट्रेट व पुलिस के अधिकारी, फोर्स के साथ तैनात रहेंगे। मेला क्षेत्र को 7 जोन में बांटा जायेगा।
जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों तथा क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी गांवो में शान्ति समिति की बैठक कर वहां के गणमान्य एवं प्रभावशाली लोगो के नम्बर लें ले, जिसकी एक सूची जिले स्तर पर बनाई जायेगी। अभी से सभी रूट देख लें तथा जो कमी हो उसे उच्चाधिकारी को बतायें। अयोध्या के आस-पास समतल क्षेत्र जहां जल भराव न होने पाए ऐसे स्थान चिन्हित कर पार्किंग स्थल के रूप में विकसित करें, सभी साइट विजिट कर लें। जिलाधिकारी ने आरएम अयोध्या को निर्देशित किया कि सभी मंदिरो का एक बार बारीकी से निरीक्षण कर लें, मंदिर का रास्ता सकरा न हो आवागमन हेतु सभी रास्ते व दरवाजे खुले रहे, फिसलन न हो इसके लिए बालू का छिड़काव करायें मंदिर प्रबन्धक से बातकर सीसी टीवी कैमरे लगवाये, यदि पहले से लगे है तो उसे चालू करा दें। आरएम रोडवेज को निर्देश दिये कि यह अयोध्या की तरफ रोडवेज बसों का कोई भी ड्राइवर न नींद में हो न ही मदिरा का सेवन कर बस चलाये, सुनिश्चित करें। अत्याधिक भीड़-भाड़ वाले इलाके में बहुत तेज गति से गाड़ी न चलाये इसके लिए बैठक कर लें। बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर वैभव शर्मा, वित्त एवं राजस्व गोरेलाल शुक्ला, पुलिस अधीक्षक नगर अनिल सिंह सिसौदिया, क्षेत्राधिकारी सहित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।
Tags Ayodhya and Faizabad नो कैजुवल्टी मेला के रूप में होगा सावन झूला मेला
Check Also
जनसूचना अधिकार अधिनियम के बारे में दी गयी जानकारी
-एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन अयोध्या। अपर आयुक्त प्रशासन अजयकान्त सैनी की अध्यक्षता …