सोहावल। रौनाही थाना क्षेत्र कुन्दुर्खा खुर्द रतनाभारी निवासी 4वर्षीय बालक अहम पुत्र रामजस की निर्माणाधीन शौचालय के टैंक मे गिरने से मौत हो गयी। बताया जाता है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उक्त शौचालय का निर्माण चल रहा था।गड्ढे मे बारिश का पानी भर जाने से खेलते हुए अहम गड्ढे मे गिर गया।जिससे मौके पर ही मौत हो गयी।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ एस डीएम सोहावल ने घटनास्थल पर पहुंच कर परि जनो का ढाढ़स बधाया।
60