महिलाओं की सुरक्षा पर नहीं दिया गया कोई ध्यान
अयोध्या। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सभाजीत सिंह ने कहा कि आम बजट से सीनियर सिटीजन, महिलाओं और वेतन भोगी वर्ग को मौजूदा बजट से घोर निराशा हुई है महिलाओं की सुरक्षा पर बजट में कोई बात नही की गई है । जबकि मौजूदा समय में महिलाओं की सुरक्षा सरकार की पहली प्राथमिकता में होनी चाहिए थी ।
आप प्रवक्ता सभाजीत सिह ने कहा कि बजट में युवाओं के रोजगार पर बजट खघमोश जबकि मोदी सरकार युवाओं को हर वर्ष 2 करोड़ रोजगार देने के वादे के साथ सत्ता में आई थी । देश का किसान परेशान है किसानों की आत्महत्या दर मोदी सरकार में बड़ी है लोगों को उम्मीद थी मौजूदा बजट में किसानों को राहत देने की सरकार कोई ठोस पहल करेगी लेकिन,किसान की आय दोगुना करने की तैयारी पर बजट खघमोश, व्यापारियों,कर्मचारियों को टैक्स में राहत देने पर बजट खघमोश,टैक्स का अतिरिक्त भार और सरकारी कम्पनियों को बेचने की तैयारी करने वाला बजट,फिर भी आप सब रहिये खघमोश, उन्होंने कहा कि मौजूदा बजट पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने वाला है इस बजट से आम आदमी की जिंदगी में कोई सुधार नहीं होगा उन्होंने कहा कि 35 करोड़ स्म्क् बल्ब किसको मिल गया आम आदमी या जानना चाहता है।