रूदौली । पोलियो मुक्त भारत का प्रमाण-पत्र लेने की दहलीज पर खड़ा स्वास्थ्य विभाग किस कदर लापरवाह है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हमेशा कूल में रखा जाने वाला पोलियो वैक्सीन बॉक्स 40 डिग्री के तापमान में नालियों के किनारे घण्टो लावारिस रखा रहा । अब बताइए ऐसी दवा अगर बच्चो को पिलाई गई तो नौनिहालों का क्या होगा?सबसे विश्वसनीय विभागों में शुमार स्वास्थ्य विभाग पर लोग ष्क्या ष्विश्वास करेंगे ।वैक्सीन का डिब्बा वहां कैसे रखा रहा इस बात पर स्वास्थ्य विभाग के ड्राइवर से लेकर डाक्टर तक आरोप प्रत्यारोप लगा रहे है।
बताते चले कि पल्स पोलियो अभियान को विभागीय कर्मचारी ही पलीता लगा रहे हैं। दरअसल टीम के सदस्यों को डोर टू डोर जाकर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने की जिम्मेदारी दी जाती है ।लेकिन शुक्रवार को टीम 3 वैक्सीन के डिब्बो को नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से महज चंद कदम दूरी पर किला चैकी के बाहर नालियों के बगल छोड़ कर चली गई ।लापरवाही का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दिन में 12 बजे तक टीम का कोई भी कर्मचारी डिब्बे की सुध लेने नहीं आया।बगल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात कर्मचारियों से जब पोलियो वैक्सीन के डिब्बों के बाबत पूछा गया तो अनभिज्ञता जताते हुए कहा कि ड्राइवरी की लापरवाही है वहा लाकर रख दिया होगा।वही इस बाबत सीएचसी अधीक्षक डॉ पीके गुप्ता ने बताया कि जहाँ रखा था वो स्थान डिपो है वही से कम पड़ने पर टीम द्वारा इधर उधर पहुचाया जाता हैं ।अब सवाल यह उठता है कि क्या लावारिश हालत में डिब्बो को तपती दुपहरी में नाली के किनारे छोड़ दिया जाता है?
Tags Ayodhya and Faizabad Rudauli नालियों के किनारे घंटो लावारिस रखा रहा पोलियो वैक्सीन बाॅक्स
Check Also
समाजसेवी विनोद सिंह ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए बढ़ाया हाथ
-खैरी, सरायनासिर, मुजेहना, अब्बूपुर, सल्लाहपुर, सलेमपुर में बाढ़ पीड़ितों में वितरित करायी खाद्य सामाग्री रूदौली। …