सोहावल।मंगलसी के ढेमवा घाट पर सोहावल की ओर बनाई जा रही सड़क के दोनों और बनाए जा रहे नाले का मुँह स्नान घाट के निकट मोड़ कर गिराए जाने की तैयारी देख कर स्थानीय हिंदुत्व वादी नेताओं सहित ग्रामीणों का आक्रोश उबाल खा रहा है। इसे रोकने व किसी तालाब में गिराने की मांग संबंधी मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन ग्रामीणों ने वृहस्पतिवार को एस डी एम को सौंपा।
ढेमवा में सड़क व नाला निर्माण लोनिवि द्वारा कराया जा रहा है। आरोप है कि दोनों पटरियों के नाले में आने वाले दूषित पानी को एक प्राथमिक विद्यालय कैम्पस के भीतर से मोड़ कर सरयू स्नान घाट के बगल ही गिराए जाने की विभाग ने तैयारी कर ली है। इससे सरयू की पबित्रता नष्ट होगी। जल प्रदूशित होने से आचमन व स्नान योग्य नहीं रह जायेगा। इसकी भनक लगने से क्षेत्र के हिंदुत्ववादी नेता व ग्रामीण भड़क उठे है।वृहस्पतिवार को इसे रोकने की मांग संबंधी मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन हिंदुत्व वादी नेता मिन्टू सिंह व जिला पंचायत सदस्य पुष्पा सिंह के साथ लगभग पचासों लोगों ने उप-जिला अधिकारी सोहावल विजय मिश्र को सौंपा है। ज्ञापन देने वालो में अधिवक्ता संघ के शिव मूर्ति तिवारी हेमंत दुबे लखणधर त्रिपाठी नंद कुमार बिनोद यादव चंद्रभान त्रिपाठी भाजपा के राकेश शुक्ल राधे कनौजिया डा0 विश्वनाथ गुप्ता आदि मौजूद रहे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad Ayodhya news sohawal एसडीएम को सौंपा ज्ञापन ढेमवा घाट नाला निर्माण
Check Also
छात्राओं को सिखाए गए आत्म रक्षा के गुण
-राजकीय बालिका इंटर कालेज सलोनिया में सम्पन्न हुआ पंख पोर्टल कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम सोहावल। मिशन …