नारी सशक्तिकरण के बिना मानवता अधूरी : मार्कण्डेय सिंह

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

ग्रामोदय कन्या इंटर कॉलेज में आयोजित हुआ बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान

अयोध्या। नारी सशक्तिकरण के बिना मानवता का विकास अधूरा है। वैसे अब ये मुद्दा वूमेन डेवलपमेंट का नहीं रह गया, बल्कि वूमेन-लेड डेवलपमेंट का है। यह जरूरी है कि स्वयं अपनी शक्तियों को समझें और चुप्पी तोड़कर अपनी बातों को बताएं उत्पीड़न सहन ना करें । उक्त बातें ग्रामोदय कन्या इंटर कॉलेज में आयोजित बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत छात्रों को संबोधित करते हुए थाना पूरा कलंदर प्रभारी मार्कण्डेय सिंह ने कही उन्होंने डायल हंड्रेड, 1090, 181 ,108 के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के पट चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया कॉलेज की छात्राओं ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी तथा स्वागत गीत गाकर अतिथियों का सम्मान किया तो वही कॉलेज के प्रबंधक ने स्मृति चिन्ह भेंट कर अतिथियों का स्वागत सम्मान किया जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपनिरीक्षक अवधेश यादव ने मानवाधिकारों के बारे में बताते हुए कहा कि जब तक हम संविधान में वर्णित अपने अधिकारों को नहीं जानेंगे तब तक हम अधूरे रहेंगे उन्होंने बताया कि महिलाएं निसंकोच अपनी समस्याओं को लेकर थाने पहुंचे वहां महिला डेस्क पर निसंकोच अपनी बातें बयां कर सकती हैं अपराधों को सहन ना करें उसके खिलाफ आवाज बुलंद करें बाल विकास परियोजना अधिकारी पूरा बाजार रवि श्रीवास्तव ने सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए बालिकाओं को निर्भीक व साहसी बनने की सलाह दी महिला हेल्पलाइन 181 अधिकारी पूजा ने छात्राओं को विपरीत परिस्थितियों से निपटने के उपाय बताएं तथा 181 की उपयोगिता भी गिनाई उन्होंने बताया कि एक टोल फ्री नंबर है महिलाएं इस पर अपनी शिकायत अथवा अपनी व्यथा बता सकती हैं इस पर तत्काल कार्रवाई की जाती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कॉलेज के प्रबंधक पीएन सिंह ने सरकार की इस योजना का स्वागत करते हुए उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम के समापन अवसर पर कॉलेज की छात्राओं ने थाना पूरा कलंदर प्रभारी को झांसी की रानी का पाठ चित्र भेंट कर अपने निर्भीक होने का आश्वासन दिया कार्यक्रम का संचालन सीएम यादव ने किया इस अवसर पर प्रधानाचार्य उग्रसेन सिंह अखिलेश्वर सिंह प्रदीप वर्मा प्रेम नाथ उपाध्याय महिला आरक्षी नीतू अनीता पांडे अनीश दुबे अमरनाथ तिवारी नीता सिंह सहित विभिन्न स्कूलों की छात्राएं मौजूद रही।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya