अयोध्या। इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल दशरथपुर व पूर्व मा. विद्यालय दशरथपुर शिक्षा क्षेत्र- बीकापुर में शैक्षिक सत्र 2019-20 में नामांकन बढ़ाने के लिए स्कूल चलो अभियान रैली खंड शिक्षा अधिकारी रमाकांत मौर्य की उपस्थिति में निकाली गई। खंड शिक्षा अधिकारी विद्यालय स्टाफ के साथ घर घर अभिभावकों से संपर्क करके इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल दशरथ पुर में नामांकन कराने के लिए प्रेरित किया गया। सब बच्चों ने ष्आधी रोटी खायेंगे, स्कूल जरुर जायेंगे।। और देश का मान बढायेगे। का नारा लगाया। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में श्रीमान खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार प्रजापति ने बताया कि सभी अध्यापक द्वारा प्रयास कर के एक भी बच्चा छूटा, संकल्प हमारा टूटा। के लक्ष्य पर शत प्रतिशत नामांकन कराया जायेगा। साथ ही साथ न्याय पंचायत समन्वयक अरविंद कुमार गुप्ता ने सभी बच्चों को एक – एक पेड़ लगाने की शपथ दिलाई। उपर्युक्त कार्यक्रम में ग्राम प्रधान राम अभिलाष पाल की भी गरिमामय उपस्थिति रही। इस अवसर पर सहायक अध्यापक श्रीमती करुणा श्रीवास्तव, श्रीमती राजनंदनी मौर्य, राम जन्म, चन्द्र शेखर मौर्य, श्रीमती प्रशस्ति मिश्रा, श्रीमती रीमा कन्नौजिया, शिक्षामित्र श्रीमती संगम वर्मा, श्रीमती मालती वर्माश्, अनुदेशक पंकज पाल,श्रीमती मेनका वर्मा, श्रीमती कमला देवी उपस्थिति रहीं।
Tags Ayodhya and Faizabad नामांकन बढ़ाने के लिए निकाली स्कूल चलो अभियान रैली
Check Also
जनसूचना अधिकार अधिनियम के बारे में दी गयी जानकारी
-एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन अयोध्या। अपर आयुक्त प्रशासन अजयकान्त सैनी की अध्यक्षता …