गोसाईगंज। स्थानीय शहीदवारी हजरत मोहम्मद इलाही शहीद बाबा के आस्ताने पर आने वाले फरियादियों को दूर से ही बाबा से मन्नतें-मुरादें मांगने की इजाजत रही । कोरोना संक्रमण के चलते उन्हें मजार के अंदर जाने से मनाही की गई थी। लोगों को दूर से ही दुआंए मांग कर मनचाही मन्नतें मांगनी पड़ी। मान्यता है कि हजरत इलाही शहीद बाबा की मजार पर आने वाले रोशन हो रहे है। साथ ही हाथ मनोकामना के उठे सब की मुरादे भी बाबा पूरी करते आ रहे हैं । शुक्रवार को अल सुबह कुरानख्वानी, दुआ फातिहा , दरूद शरीफ, गुसूल ,फातिहा,औरचादरपोशी की रस्म अदा की गई । कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार किसी भी तरह का कव्वाली या अन्य कोई बड़ा प्रोग्राम नहीं किया जा सका । इस दौरान मजार की रौनक बढ़ाने में बाबा के सेवक बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौके पर पूर्व सफाई कर्मी मंटू नगर पंचायत सभासद प्रतिनिधि जुम्मन ननकू भाई फल वाले समाजसेवी हनुमान सोनी नगर पंचायत सभासद प्रसान्त गुप्ता सभासद सुदीप मोदनवाल अशोक चौरसिया कल्लू कुरेशी अशफाक मोहम्मद अकरम आदि मौजूद थे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad gosaiganj नहीं मना हजरत मोहम्मद शहीद बाबा का सालाना उर्स
Check Also
डाक बंगले के पुराने खंडहर में मिला युवती का शव
-शव की वीभत्सता को देखते हुए पुलिस ने डीएनए टेस्ट कराने की कही बात गोसाईगंज। …