जन समस्याओं को त्वरित गति से निस्तारित करने पर दिया विशेष बल
बीकापुर। नवागत खंड विकास अधिकारी अमित त्रिपाठी ने समीक्षा बैठक करते हुए जन समस्याओं को त्वरित गति से निस्तारित करने पर विशेष बल दिया। उन्होने बैठक को संबोधित करते हुए समस्त टी ए (तकनीकी सहायको) को उनके अपने क्षेत्र में स्वीकृत प्रधानमंत्री आवासों का तत्काल ले-आउट कराने एवं समस्त सचिव को किस्त मिलते ही तुरंत आवास निर्माण प्रारंभ कराने का निर्देश दिया। मनरेगा योजना अंतर्गत मानव दिवस सृजन तथा वृक्षारोपण कार्य में लापरवाही बरतने पर कार्यवाही करने की चेतावनी दी। खंड विकास अधिकारी श्री त्रिपाठी ने अस्थाई गोवंश आश्रय को मुख्यमंत्री की प्रथम प्राथमिकता की योजनाओ मे से बताते हुए उसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतना अछम्य बताया। स्वयं सहायता समूह के संबंध में खंड विकास अधिकारी ने समस्त सचिव को निर्देशित करते हुए बताया कि अन्त्योदय मिशन के तहत प्रत्येक राजस्व गांव में कम से कम 1-1 स्वयं सहायता समूह का गठन होना अति आवश्यक है। यदि समय पर गठन नहीं हुआ तो सचिव के विरुद्ध कार्यवाही होगी। प्राथमिक विद्यालयों में ड्रेस सिलाई हेतु स्वयं सहायता समूह की महिलाओ को सिलाई का कार्य दिलाने हेतु सभी सचिवों को निर्देशित किया गया। सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण को वृद्धा, विधवा ,दिव्यांग पेंशन एवं शादी अनुदान की पत्रावलियों को अबिलंब अपने स्तर से त्वरित गति से निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया। बैठक में मुख्य रूप से सहायक विकास अधिकारी आईएसबी बद्री प्रसाद वर्मा, सहायक विकास अधिकारी पंचायत रविंद्र नाथ पांडे, सहायक विकास अधिकारी सहकारिता रामधारी यादव, सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण ऊषा रानी शर्मा सहित सभी ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायत अधिकारी मनरेगा स्टाफ उपस्थित रहे।