प्राथमिक विद्यालय जासरपुर में किया गया पौधरोपण
अयोध्या । वृक्ष हमें नवजीवन प्रदान करते हैं ,एक वृक्ष से जितनी ऑक्सीजन हम पूरे जीवन में प्राप्त करते हैं वह अमूल्य है। उक्त विचार प्राथमिक विद्यालय जासरपुर में पौधरोपण के दौरान न्याय पंचायत समन्वयक नंदलाल पाल ने व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि वृक्ष लगाना पुण्य का काम है और प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम 10 वृक्षों को संरक्षित करके बड़ा करना चाहिए। यह विचार इस अवसर पर आयोजित संगोष्ठी में वक्ताओं ने व्यक्त किए । बच्चों को पेड़ का महत्व समझाया गया और बढ़ते तापमान पर वृक्ष लगाने के उपायों पर पर चर्चा की गई । इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनूप मल्होत्रा,सहायक अध्यापक राम कुमार यादव, मोहम्मद शकील, हनुमान सिंह आदि मौजूद रहे।