सुकन्या समृद्ध खाता में छोटी-छोटी रकम जमा करके लाखो बचाया जा सकता है: सत्येन्द्र प्रताप सिंह
अयोध्या। शुक्रवार को निजी हास्पिटल में बहादुरगंज निवासी सपा नेता संजीत सिंह की जन्मी बेटी का फैजाबाद मण्डल के मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह ने सुकन्या समृधि खाता खोलकर नवजात बेटी को लाखों का भविष्य में सुकन्या उपहार दिया। इसके साथ ही श्री सिंह ने बताया कि भारत सरकार के अभियान बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ, के अन्तर्गत सुकन्या समृधि योजना में धन जमा करने से पिता अपनी बेटी के भविष्य सवारने में अहम भूमिका निभाएगा साथ ही श्री सिंह ने बताया कि यह खाता 250 से खोलकर 100 से एक लाख पचास हजार प्रति वर्ष जमा किया जा सकता है और बेटी के 21 वर्ष की आयु पर लाखो रूपये धन प्राप्त किया जा सकता है ऐसा करते रहने से बेटियों को आर्थिक व सामाजिक रूप से भविष्य में मजबूत किया जा सकता है सुकन्या समृधि योजना की तारीफ करते हुए संजीत सिंह ने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या रोकने , महिला सशक्तिकरण , उच्च शिक्षा में यह सुकन्या खाता भारत निर्माण में सहायक होगा। संजीत सिंह ने इस बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ,अभियान में अपनी भागीदारी निभाते हुए वार्ड में जन्मी बेटियों के माता पिता को खाता खुलवाने के लिए प्रेरित भी किया और भविष्य में सहयोग का आश्वासन भी दिया।