नया पुरवा अग्नि पीड़ितों के इलाज की देखभाल करने पहुंचे विधायक

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

आग से झुलसे लोगों का करें बेहतर इलाज : रामचंद्र यादव

अयोध्या। रुदौली तहसील क्षेत्र के नया पुरवा मजरे लोहटी में हुई अग्निकांड की घटना में झुलसे आधा दर्जन लोगों के इलाज में कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। इनकी देखभाल के लिए एक टीम तत्पर्य रहे। तहसील प्रशासन भी एलर्ट रहे। यह निर्देश विधायक रामचंद्र यादव ने सीएमएस को दिए।
असल में गुरुवार को अपराह्न नया पुरवा में अज्ञात कारणों से आग लग गई थी। इसमें कई परिवार पूरी तरह तबाह हो गए। इस दरमियान फूस के मकानों में अंदर रखे सामानों को समेटते वक्त राम आशीष व उनकी पत्नी नीतू और बेटी चांदनी के अलावा कृ्ष्ण कुमारी पत्नी लालपरी और सतीश व उनकी पत्नी ममता समेत आधा दर्जन लोग आग की लपेटों में झुलस गए थे। इन सभी को पहले सीएचसी रुदौली और फिर जिला अस्पताल में ले जाकर इलाज शुरू किया गया। इस घटना की सूचना पर अगले दिन यानी शुक्रवार को रुदौली विधायक रामचंद्र यादव जिला अस्पताल पहुंचे। एक-एक करके सभी घायलों का कुशलक्षेम जाना। फिर सीएमएस को बुलाकर कहा कि इन सभी का बेहतर इलाज हो। इनके देखभाल में कमी नहीं होनी चाहिए। उधर तहसीलदार शिवप्रसाद को भी निर्देशित करते हुए अग्निकांड पीड़ितों को तत्काल सहायता चेक दिलाया।

इसे भी पढ़े  रूट डायवर्जन के चलते आवागमन बाधित, श्रद्धालु परेशान
नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya