आग से झुलसे लोगों का करें बेहतर इलाज : रामचंद्र यादव
अयोध्या। रुदौली तहसील क्षेत्र के नया पुरवा मजरे लोहटी में हुई अग्निकांड की घटना में झुलसे आधा दर्जन लोगों के इलाज में कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। इनकी देखभाल के लिए एक टीम तत्पर्य रहे। तहसील प्रशासन भी एलर्ट रहे। यह निर्देश विधायक रामचंद्र यादव ने सीएमएस को दिए।
असल में गुरुवार को अपराह्न नया पुरवा में अज्ञात कारणों से आग लग गई थी। इसमें कई परिवार पूरी तरह तबाह हो गए। इस दरमियान फूस के मकानों में अंदर रखे सामानों को समेटते वक्त राम आशीष व उनकी पत्नी नीतू और बेटी चांदनी के अलावा कृ्ष्ण कुमारी पत्नी लालपरी और सतीश व उनकी पत्नी ममता समेत आधा दर्जन लोग आग की लपेटों में झुलस गए थे। इन सभी को पहले सीएचसी रुदौली और फिर जिला अस्पताल में ले जाकर इलाज शुरू किया गया। इस घटना की सूचना पर अगले दिन यानी शुक्रवार को रुदौली विधायक रामचंद्र यादव जिला अस्पताल पहुंचे। एक-एक करके सभी घायलों का कुशलक्षेम जाना। फिर सीएमएस को बुलाकर कहा कि इन सभी का बेहतर इलाज हो। इनके देखभाल में कमी नहीं होनी चाहिए। उधर तहसीलदार शिवप्रसाद को भी निर्देशित करते हुए अग्निकांड पीड़ितों को तत्काल सहायता चेक दिलाया।