गोंडा जनपद के तरबगंज क्षेत्र में सरयू नदी में हुआ था हादसा
सोहावल । रौनाही थाना क्षेत्र के ढेमुआ घाट पर रविवार को युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। छानबीन में पहचान 25 वर्षीय अंकुर पुत्र अर्जुन कुमार निवासी ग्राम रामपुर टेंगरहा तहसील तरबगंज जनपद गोंडा के रूप में हुई।
युवक के परिजन अभय कुमार तिवारी ने बताया कि अंकुर शुक्रवार दोपहर अपने मित्रों के साथ घर से निकला था। बताया था कि सरयू नदी में सैर करने के लिए बहादुर पुर घाट पर जा रहा है। जहां वह बोट से नदी में सैर कर रहा था। युवक के बड़े दादा के मुताबिक नाविक लाल बहादुर ने बताया कि सभी युवक आपस मे नाव पर ही उछल कूद कर रहे थे। तभी नाव का बैलेंस बिगड़ गया। जिससे एक युवक नदी में गिरने से डूब गया। परिजनों ने यह भी बताया कि घर से निकलने के तीन घंटे बाद उसके मित्र अमरनाथ पुत्र बाबूलाल ने युवक के परिजन को फ़ोन करके नदी में डूबने की जानकारी दी। परिजनों ने तत्काल उमरीबेगमगंज पुलिस गोंडा को इसकी सूचना दी।
उमरी बेगमगंज थाना के उपनिरीक्षक योगेश सिंह ने बताया कि सूचना पर गोताखोर के साथ टीम घटनास्थल पर पहुँची और शव की तलाश की गई लेकिन शव का पता नही चल सका था। रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि सोहावल के ढेमुआ घाट पर किसी व्यक्ति का शव मिला है। जिस पर पुलिस टीम सरयू नदी के ढेमवा घाट रौनाही पहुंची। युवक के बड़े दादा ने पहचान अंकुर के रूप में की। पूछे जाने पर उपनिरीक्षक उमरीबेगमगंज रतन पांडेय ने बताया कि प्रथमद्रष्टया युवक के मौत का कारण नदी में डूबने की वजह से लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही असली कारणों का पता चल पाएगा। इस दौरान ढेमुआ घाट पर उपनिरीक्षक उमरीबेगमगंज रतन पांडेय के अलावा एसआई योगेश सिंह, कपिलदेव यादव सहित दर्जनों ग्रामीणों उपस्थित रहे।