जनवादी ई रिक्शा व जनौस कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन
अयोध्या। जनवादी ई रिक्शा यूनियन व जनौस के सयुंक्त तत्वाधान में रिक्शा चालकों के उत्पीड़न बंद करने, प्रदेश में ध्वस्त कानून व्यवस्था ,यौन हिंसा,बच्चियों के साथ हो रहे उत्पीड़न, रिक्शा चालकों से अवैध वसूली रोकने,अबैध रूप से चालान काटने,शहर के चेला छावनी मोहल्ले में नाले के जाम से जलभराव से निजात दिलाने,आये दिन अपराधों में बेतहाशा वृद्धि के खिकाफ करीब 3 सौ ई रिक्शा जनवादी ई रिक्शा यूनियन के बैनर तले हल्ला बोल मार्च यूनियन के संयोजक कामरेड इकवाल खन्ना,धीरज द्विवेदी,कामरेड शेर बहादुर शेर,संजय श्रीवास्तव के नेतृत्व में गुलावबाड़ी से रीडगंज, चैक ,रिकाबगंज होते हुए,गगन भेदी नारे अवैध वसूली बन्द करो,हमारी मांगे पूरी हो ,चाहे जो मजबूरी हो,रेलवे स्टेशन में अवैध वसूली बन्द करो,प्रदेश में धवस्त कानून व्यवस्था बहाल करो,यौन हिंसा पर रोक लगाओ,बढ़ते अपराध पर तत्काल रोक लगाओ आदि नारे लगाते हुए गांधी पार्क पहुंचा और सभा मे तब्दील हो गया।
मार्च में यूनियन के संरक्षक व जनौस प्रदेश महासचिव कामरेड सत्यभान सिंह जनवादी मौजूद रहे। सभा की अध्यक्षता कामरेड आशा तिवारी ने किया,संचालन शेर बहादुर शेर ने किया। सभा को सम्बोधित करते हुए यूनियन के सरंक्षक कामरेड सत्यभान सिंह जनवादी ने कहा कि पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है अपराध में बेतहाशा बृद्धि हो रही है बच्चियों के साथ यौन हिंसा हो रही है देश मे माब्लिंचिंग हो रही है।सरकार पूरी तरह से फेल है। यूनियन के जिला संयोजक कामरेड इकवाल खन्ना ने कहा कि आज हमारे जिले में रिक्शा चालकों के उत्पीड़न हो रहा है अवैध वसूली की जा रही है नाजायज तरीके से चालान काटा जा रहा है,स्टैंड भी नही है,जिला प्रशासन हम लोगो को स्टैंड दे,अगर हमारी मांगे 15 दिन के अंदर पूरी नह हुई तो फिर हम बड़ा आंदोलन करेंगे।
जनौस जिलाध्यक्ष कामरेड धीरज द्विवेदी ने कहा कि सबको एक जुट होकर लड़ाई लड़नी होगी।तभी हमारे समस्याओं का समाधान किया जायेगा, जनौस प्रभारी विश्वजीत सिंह राजू,राजेश नन्द, संजय श्रीवास्तव, दुर्गा,रामजी, कामरेड पल्लन श्रीवास्तव, शिवधर द्विवेदी, जावेद, लतीफ, जैंउद्देन,राजू, बब्बू, विकास, शालू,रवि, मोनू,रामू यादव,पप्पू,शाहनवाज, कक्कू,सोनू,आकाश,अमर, लल्लू प्रसाद,सुफियान मुल्ला,सुरेश,कामरेड रेशमबानो,निगार खान,पूजा शर्मा,आदि सैकड़ो युवा शामिल रहे।