मया बाजार। उनियार बाजार में स्थित हजरत पांचों पीर बाबा रहमतुल्लाह अलैह के आस्ताने पर सालाना उर्स मुबारक का कार्यक्रम जशन के माहौल में धूमधाम के साथ संपन्न हुआ तथा कार्यक्रम में बाद नमाजे मगरिब गागर शरीफ , गुस्ल , संदल , चादरपोशी एवं नजरों – नियाज का प्रोग्राम भी मुकम्मल हुआ। और पूरी रात कौव्वाल शरीफ परवाज एवं कौव्वाला रौनक जहां के बीच जवाबी कौव्वाली का शानदार मुकाबला चलता रहा। एवं बाद नमाजे फज्र कुल शरीफ का प्रोग्राम भी मुकम्मल हुआ। जिसमें बड़ी तादाद में जायरीनों ने शिरकत फरमाई और मुल्क में अमन-चैन एवं आपसी सौहार्द भाईचारा कायम रहने की दुआएं मांगी गई। इस अवसर उर्स मेला आयोजक कमेटी के सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीगण आयोजन की सफलता में डटे रहे।
धूमधाम से मना सालाना उर्स
9
previous post