बीकापुर। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत असरेवा के दो लोग के विरुद्ध विद्युत विभाग ने विद्युत चोरी, मारपीट, सरकारी कार्य में बाधा, अशब्दो का प्रयोग, जैसे आरोप लगाते हुए बीकापुर कोतवाली में तहरीर देकर जगजीवन पुत्र जवाहिर, राम अचल पुत्र बलिकरन निवासी बन्तरिया असरेवा के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 333ध्19 धारा 323,332,504,506,353,135 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।
विद्युत कर्मी ने कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में दर्शाया है कि हम और स्टाफ के साथ बन्तरिया का पुरवा असरेवा में राजस्व वसूली व कनेक्शन विछेदन के लिए गए थे। जहां एक किसान दो हार्सपावर मोटर चलाते हुए पाया गया, जिससे कनेक्शन के कागजात मांगे गए,जो दिखा नहीं सका।केबिल बटोरने की कार्यवाही शुरू होते ही दो लोगों ने मारपीट पर आमादा हो गये। अशब्दो का प्रयोग करते हुए दुवारा गांव में न आने की धमकी दी।जिसके कारण राजस्व वसूली व कनेक्शन विछेदन नहीं हो सका।नंद लाल कनौजिया की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उप निरीक्षक चंद्रशेखर यादव ने जांच शुरू कर दिया है।
Tags Ayodhya and Faizabad Bikapur दो के विरूद्ध विद्युत चोरी व मारपीट का मुकदमा दर्ज
Check Also
विद्युत करंट की चपेट में आने से युवक की मौत
-गांव से कूछ दूर खेत में मिला शव बीकापुर । शनिवार को 40 वर्षीय युवक …