दूकान में चोरी करने घुसे थे दो अज्ञात चोर
सोहावल। रौनाही थाना क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद है। महीने भर में लगभग आधा दर्जन लूट की घटनाएं पुलिस के लिये चुनौती बनती जा रही है। शुक्रवार की आधी रात के बाद लगभग एक बजे लखौरी गाँव निवासी अंजनी गुप्ता के घर को लुटेरों ने निशाना बनाया। दो मंजिले घर मे छत पर सो रहे परिजनों के साथ नीचे खुली किराना की दुकान में सोई अधेड़ महिला को सामान लेने के बहाने से जगाकर दुकान खुलवा लिया और महिला का हाथ पैर बिजली के वायर से बांधकर गला रेता व कई हजार की लूट करके चले गये। घर की छत पर सोए परिवार के लोगो को जानकारी तब हुई जब पानी बरसने पर वो नीचे उतरे और महिला को बंधक हालत में लहूलुहान देखा। घटना की सूचना पाकर मात्र डेढ़ किलो मीटर पहुँचने में पुलिस को देरी देखकर परिजनों ने गम्भीर हालत में महिला को अपने निजी साधन से जिला अस्पताल पहुँचाया।
जीवन और मृत्यु के बीच जूझ रही घायल जानकी देवी 50 वर्ष के पुत्र शिवजी गुप्ता ने बताया की माँ के हाथ पैर बिजली के तार से बंधे थे गला रेत कर मारा गया है। माँ ने इशारों से दो लोगो के अंदर घुसने के साथ कुछ अन्य लोगों के बाहर खड़े होने का संकेत दिया है। जिन्होंने अपने चेहरे कपड़ो से ढाक रखे थे। मेरी माँ के नाक व कान का सोने के आभूषण व दुकान में रखी हजारो की नगदी लूट ली गई है।घायल महिला की हालत जिला अस्पताल में चिंताजनक बनी हुई है। गाँव वासियो का आरोप है इसी सप्ताह पुलिस ने गाँव के एक युवक कुछ अन्य चोरो के साथ पकड़ा था, लेकिन शांति भंग की धारा में चालान कर छोड़ दिया था।पुलिस की यह कार्यशैली ही अब गाँव वालों के गले से नही उतर रही है।