पीड़ित छात्र का पुलिस ने कराया मेडिकल
अयोध्या। शिक्षक व छात्र के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने वाली घटना को पुलिस ने गम्भीरता से लेते हुए आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर जहां जेल की राह दिखा दिया वहीं पीड़ित इण्टर के छात्र का हैदरगंज थाना पुलिस ने जिला चिकित्सालय लाकर मेडिकल परीक्षण कराया। इस सम्बन्ध में थाना हैदरगंज में आईपीसी की धारा 377 व पाक्सो एक्ट की विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।
आरोपी शिक्षक 50 वर्षीय शैलेन्द्र कुमार जो मूल रूप में जनपद जौनपुर का निवासी है वह श्री अनन्त इण्टर कालेज खपराडीह में अध्यापक के पद पर नियुक्त है। हैदरगंज के समीप ग्राम मनऊपुर में जमीन खरीदकर शिक्षक ने मकान भी बनवा लिया है और परिवार सहित रहता है। शिक्षक फुलौना मार्ग पर स्थित मिसिर का पुरवा पटखौली में किराये का मकान लेकर बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने का भी कार्य करता है। पीड़ित छात्र जो जरियापुर सीहीपुर गांव का निवासी था वह भी शिक्षक के यहां ट्यूशन पढ़ने जाया करता था। शुक्रवार को 12 बजे दोपहर में वह ट्यूशन पढ़ने गया था जब 1 बजे घर वापस आया तो उसने अपने पिता से आपबीती सुनाया। पीड़ित के पिता उसे लेकर हैदरगंज थाना पहुंचे और शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तहरीर दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी शिक्षक के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित छात्र का पिता जरियापुर स्थित अपने घर में ही किराना की दूकान चलाता है।