दोपहर सवा तीन बजे फोरलेन स्थित चाय दुकान के पास दुर्घटना
रूदौली। गोरखपुर-फैज़ाबाद के एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह भेलसर के पास हादसे में गम्भीर घायल हो गये उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। दुर्घटना गुरुवार दोपहर बाद करीब सवा तीन बजे हाइवे स्थित भेलसर पुलिस चौकी के एक होटल के पास हुआ है। बताया जा रहा कि लखनऊ से गोरखपुर जा रहे एमएलसी देवेंद्र सिंह रूदौली कोतवाली के भेलसर चौकी से आगे फोरलेन स्थित एक होटल से चाय पीकर वापस अपनी कार के पास जा रहे थे। हाइवे क्रॉस करने के दौरान ही तेज रफ्तार बाइक सवार की जबरदस्त टक्कर लग गई। एमएलसी व बाइक चालक दोनों गिर गए। दुर्घटना में एमएलसी के सर और पैर में गंभीर चोटें आई हैं। हादसे की जानकारी स्थानीय पुलिस के साथ मुख्यमंत्री को भी दी गई। थोड़ी ही देर में भारी संख्या में पुलिस बल व सरकारी एम्बुलेंस पहुंच गई। भेलसर में एक निजी अस्पताल में तत्काल भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी पर एसडीएम रुदौली विपिन कुमार तथा क्षेत्राधिकारी डॉ धर्मेंद्र कुमार यादव पहुंच गए। एम्बुलेंस से एमएलसी को ट्रामा सेंटर भेजा गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ तथा बीकापुर विधायक प्रतिनिधि डॉ अमित सिंह चौहान ने एसडीएम विपिन को फ़ोन करके एमएलसी सिहं का हाल जाना। बाइक सवार की पहचान रौनाही थाना क्षेत्र के सत्तीचौरा चौकी अंतर्गत पिरखौली के मजरे मदरियापुर का निवासी मनी राम के रूप में हुई है जो हादसे में घायल है। घटना के बाबत डीआईजी/एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि भेलसर में दुर्घटना के बाद एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह को तत्काल नजदीकी प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद सरकारी एम्बुलेंस से लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजा गया। लखनऊ पुलिस कमिश्नर को तथा ट्रामा सेंटर केजीएमयू को भी तत्काल सूचित किया गया।