मिल्कीपुर। थाना कोतवाली इनायतनगर क्षेत्र के मरेमा पारा ब्रम्हनान गांव में एक युवती के साथ दुराचार के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करने का दावा किया है। मालूम हो कि पीड़िता के पिता ने 18 जुलाई को थाना इनायतनगर पर तहरीर देकर दुराचार सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया था पीड़ित पिता देवीदीन पुत्र चैतू का आरोप है प्रेमनाथ पुत्र रामदेव निवासी सोखांवा थाना पूरा कलंदर ने मेरी पुत्री के साथ जबरन घर में घुसकर मारपीट का दुराचार किया पुलिस ने धारा 323 452 506 376 आईपीसी व 3ध्4 पास्को एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया।
प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर बारून बाजार के पास रविवार को समय करीब 11बजे पुलिस टीम उपनिरीक्षक पारसनाथ यादव उपनिरीक्षक , रामेंद्र वर्मा , कांस्टेबल आशीष कुमार व संदीप के साथ घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है जेल भेजा जा रहा है।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad InayatNagarPolice Milkipur गिरफ्तार दुराचार का आरोपी
Check Also
निषाद जयंती के अध्यक्ष का किया गया स्वागत, जिला अध्यक्ष पद पर बढ़ी कडुवाहट
-निषाद जयंती के अध्यक्ष बनाए गए हैं राम दुलार निषाद, जिला अध्यक्ष निषाद समाज में …
2 Comments