अयोध्या। विद्युत वितरण निगम ने शहर के दिल्ली दरवाजा व मिर्जा अली बाजार मोहल्लों में विद्युत चेकिंग अभियान मास रेड अभियान चलाया। अभियान के तहत 60 उपभोक्ताओं के संयोजनों की चेकिंग की गयी जिमसें पांच प्रकरण विद्युत चोरी, दो प्रकरण गलत विधा में विद्युत का उपभोग, 12 प्रकरण स्वीकृत भार से अधिक भार का उपभोग करते पकड़ा गया। नियमानुसार सभी के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। अभियान के दौरान 9 उपभोक्ताओं के मीटर परिसर के बाहर स्थापित कराये गये। अभियान में उपखण्ड फेसू के उपखण्ड अधिकारी पंकज तिवारी, उप खण्ड अयोध्या के उपखण्ड अधिकारी रामभेज वर्मा, अवर अभियंता चैक, अमानीगंज, लालबाग ओर नियावां भी शामिल रहे।
दिल्ली दरवाजा व मिर्जा अली बाजार में चला विद्युत चेकिंग अभियान
14
previous post