कुमारगंज। थाना क्षेत्र कुमारगंज अंतर्गत ग्राम धमथुवा,चौधरीपुर, गड़ौली समेत देहात क्षेत्र में शराब पूरी तरह कुटीर उद्योग बन गया है फिर भी आबकारी एवं पुलिस विभाग अनभिज्ञ बना है।
थाना क्षेत्र कुमारगंज अंतर्गत ग्राम चौधरीपुर निवासी सुषमा और पंडिताइन पत्नी राम धीरज की शराब पीने से 27 मई को मृत्यु हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार 25 मई की रात सुषमा घर पर अकेली थी गांव में ही बनी दारु पीने से जब उसकी तबीयत खराब हुई तो उसे स्थानीय चिकित्सकों के पास इलाज के लिए ले आए। 25, 26 एवं 27 मई को कोमा में होने के कारण स्थानीय चिकित्सक ने उसे लखनऊ ले जाने की सलाह दिया। लखनऊ ले जाने से पूर्व ही 27 मई को उसकी मौत हो गयी। इससे पूर्व गांव के ही विकलांग युवक हनुमान उर्फ मनऊ पुत्र जंगली उर्फ हरीराम वनराजा की भी 2 सप्ताह पूर्व गांव की ही शराब पीने से मृत्यु हो गई थी।
Tags Ayodhya and Faizabad Kumarganj Milkipur दारु बना कुटीर उद्योग शराब पीने से एक और मृत्यु
Check Also
विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा
-राष्ट्रीय विद्यापीठ इंटर कॉलेज पिठला में छात्र-छात्राओं ने 86 प्रोजेक्टों का किया प्रदर्शन मिल्कीपुर। नगर …