बीकापुर। यूपी सरकार जहां एक तरफ महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बड़े-बड़े दावे करती है, लेकिन वहीं उसकी जमीनी हकीकत कुछ और ही देखने को मिल रही हैं। एक दहेज लोभी पति ने दहेज की मांग ना पूरी होने पर ससुरालीजनो बहू को बेरहमी से पीटा और उसके मायके छोड़ कर चले गये। बीकापुर थाना क्षेत्र शेरपुर पारा निवासी नन्दनी वर्मा पुत्री राम नायक वर्मा जिसमें एक दहेज लोभी परिवार ने अपनी बहु को तीन लाख रुपए और पुत्री को जन्म देना बहू का उत्पीड़न होना शुरू हो गया। मारपीट कर मायके छोड़ गये। बता दें कि 6 मार्च 2011मे पीड़ित महिला का विवाह हिन्दू रीति रिवाज के तहत विनोद कुमार पुत्र राम शब्द निवासी ग्राम लोकेपुर थानाध्कोतवाली कूरेभार जनपद सुलतानपुर के साथ सम्पन्न हुआ था। विवाह उपरांत वह अपने ससुराल भी गयी। जिसका उत्पीड़न शुरू हो गया। ससुरालियों ने पांच लाख रुपए की मांग करने लगे। अपने मायके आने पर पिता से सारी बात बताई तो उन्होंने ने दो लाख रुपए देकर लड़की को उसके ससुराल भेज दिया। पति ने उसी रुपए से मोबाइल की दुकान खोल ली।9 अक्टूबर 2015को जिला अस्पताल सुल्तानपुर में लड़की ने जन्म दिया। लड़की पैदा होने की खबर पर ससुराल वाले छोड़ कर चले आए। तीन लाख रुपए की मांग को लेकर ससुराल के लोग मारना पीटना शुरू कर दिया और मायके लाकर छोड़ गए।यह आरोप लगाते हुए नन्दनी ने बीकापुर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी गई जिस पर विनोद कुमार पति, राम शब्द ससुर,अचरजा वर्मा सास, विक्रम देवर, कुसुम,भारती ननद,व फूलकली निवासीगण ग्राम लोकेपुर थाना कोतवाली कूरेभार जनपद सुल्तानपुर के खिलाफ देहज उत्पीड़न सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
Tags Ayodhya and Faizabad Bikapur छोड़ गये मायके दहेज लोभियों ने विवाहिता को जलाया
Check Also
विद्युत करंट की चपेट में आने से युवक की मौत
-गांव से कूछ दूर खेत में मिला शव बीकापुर । शनिवार को 40 वर्षीय युवक …