दहेज लोभियों ने विवाहिता को जलाया, मौत

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

मृतका के भाई ने ससुरालीजनों पर लगाया आरोप

रुदौली। दहेज मे चार पहिया वाहन व सोने की जंजीर आदि की मांग न पूरी होने पर दहेज लोभियों ने बहु की जलाकर हत्या कर दी।
मामला रूदौली कोतवाली के रजानगर खैरनपुर गांव का है मृतका के भाई ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी है। जानकारी के मुताबिक ग्राम चिर्रा थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी निवासी मो0 इब्राहीम ने अपनी पुत्री रोशन जहां की शादी उबैदुर्रहमान पुत्र अजमतुर्रह मान निवासी रजानगर खैरनपुर से लग भग सात आठ वर्ष पूर्व की थी अपनी हैसियत के अनुसार शादी मे दान दहेज दिया था लेकिन शादी के बाद से ही ससुराली जन रोशन जहां को आए दिन कम दहेज लाने का ताना देते थे और समय समय पर पैसों की मांग करते रहते थे जिसे हम पूरा भी कर देते थे लेकिन कुछ दिनों से हमारे परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण मांग पूरी नही कर पाते थे इसी को लेकर दिनांक 29 जून की रात्रि लगभग डेढ दो बजे सऊदी अरब से रोशन जहां के पति उबैदुर्रहमान ने अपने साले मो0 अली पुत्र मो0 इब्राहीम को फोन पर रोशन जहां के जल जाने की सूचना दी वहीं घर मे रह रहे सास ससुर ने इसकी कोई भी सूचना नही दी। मो0 अली को सूचना मिलते ही अपने गांव के मो0 आरिफ पुत्र जहूरूल हसन बैग व साबिर पुत्र फख रूद्दीन को लेकर रजानगर खैरनपुर कोतवाली रूदौली गए वहां रोशन जहां के ससुर अजमतुर्रहमान ने जिला चिकित्सालय अयोध्या ले जाने की बात बताई जब भाई मो0 अली ने रोशन जहां का मोबाईल मांगा तो घर वालों ने मोबाईल देने से इनकार कर दिया जब लोग जिला चिकित्सालय पहुंचे तो हम लोगों को पता चला कि हमारी बहन रोशन जहां की मृत्यु हो चुकी है वहीं मृतका के भाई ने रोरो कर बताया कि पति व सास ससुर ने सांठगांठ करके दहेज मे मांगी गई चारपहिया गाडी व सोने की जंजीर की मांग पूरी न होने पर जलाकर मार डाला उसने आगे बताया कि मेरी बहन हमेशा फोन पर अपने माता पिता को ससुराली जनों द्वारा प्रताणित करने की बात बताया करती थी वहीं जब मेरी बहन ईद के बाद मायके आई थी तो कह रही थी कि सास ससुर ने कहा है तुमको चारपहिया वाहन लेकर ही वापस आना है अगर खाली हाथ आओगी तो तुम्हे हम मार डालेगें और अपने बेटे की दूसरी शादी कर देंगे जहां से हमको ढेर सारा दहेज मिलेगा इन्ही सब वजह से मेरी बहन ससुराल जाने को तैय्यार नही थी किन्तु माता पिता ने उसे समझा बुझा कर ससुराल भेजा था जिसे ससुराली जनों ने जलाकर मार डाला। उक्त सम्बन्ध मे कोतवाली प्रभारी ने बताया कि घटना के सम्बन्ध मे हमे कोई जानकारी नही है तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya