पैराडाइज डीडी फ्लैक्स में हुई प्रदर्शित
अयोध्या। जनपद के स्थानीय थियेटर कलाकारों ने अपने अभिनय का परिचय दिया जिससे फिल्म चतुरनाथ अपने सफलता की ओर दौड़ती जा रही है। सभी जगह सफल प्रदर्शन करती हुई फैजाबाद पैराडाइज डीडी फ्लैक्स में प्रदर्शित हो गयी है।
फिल्म पीपली लाइव फेम कलाकार ओकार दास नत्था ने स्थानीय कलाकारों के साथ लीड रोल करते हुए चतुरनाथ के रोल को अद्वितीय निभाया। चतुरनाथ फिल्म में डाक्टर का रोल करने वाले अरविंद अग्रवाल, मेन विलेन राजेश मौर्य, डीडी मिश्र, अखिलेश गौड, आशीष अग्रवाल, अमित मिश्र, आशुतोष मिश्रा, लल्लन लहरी, अंतरिक्ष कुमार श्रीवास्तव, सिद्धार्थ, चन्द्र प्रकाश, जनार्दन पाण्डेय, अनम त्रिपाठी, प्रमोद, मनोज अग्रवाल, हरिओम मौर्य, आशुतोष द्विवेदी, स्पेन की अदाकारा नीरा, आरती, कचंन, हीर, महिमा आदि कलाकारों ने अपने अभिनय को बखूबी निभाया। फिल्म का संगीत सिंह ब्रदर्स डी जे भंसाली, गीत पंडित किरनण मिश्रा, एसआर भारती निरंजन ने दिया। फिल्म के निर्देशक एवं पटकथा स्वेदश ने तथा संवाद डीडी मिश्र ने दिया है। फिल्म के निर्माता अरविंद अग्रवाल तथा सह निर्माता राजेश मौर्य है।