ग्रामीणों ने एक को सकुशल बचाया
मिल्कीपुर। कुमारगंज थाना क्षेत्र के बवां पूरे लाद की तीन बच्चियां तालाब में डूबी।दो की हुई मौत एक को बचाया गया। मिली जानकारी के मुताबिक कुमारगंज थानाक्षेत्र के बवां पूरे लाद गांव निवासी रामअजोर चैहान की पुत्री प्रियंका उर्फ ट्विंकल उम्र करीब 11वर्ष तथा सूर्यनरायन चैहान की पुत्रियां रोली 9 वर्ष व रूपा 7वर्ष रविवार की दोपहर करीब दो बजे गांव के बगल स्थित खरैला तालाब में करेमुआ का साग खोटने गई थी ।प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार साग खोटने के बाद तीनों बच्चियां तालाब में नहाने लगी इसी दौरान बाख बच्चियां गहरे पानी मे चली गई और डूबने लगी।बच्चियों की चीख पुकार सुन जबतक स्थानीय लोग पहुंचते तब तक प्रियंका व रोली की मृत्यु हो चुकी थी जबकि तीसरी बच्ची रूपा को गोहार सुनकर पहुंचे लोगो ने बचा लिया। घटना की जानकारी होते ही क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर आर के राय व थानाप्रभारी कुमारगंज मनोज कुमार सिंह मय हमराहो के साथ घटनास्थल पर पहुंच मौका मुआयना किया तथा दोनों मृतक बच्चियों के शवों का पंचायत नामा कराकर शवो को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।