बाराबंकी। जनपद के घुंघटेर थाना क्षेत्र के ग्राम बढ़ाइनपुरवा मजरे जमुआ में 3 बच्चों की तालाब में डूबने से मौत। जानकारी के अनुसार घूघटेर थाना क्षेत्र के ग्राम बढ़ाइनपुरवा मजरे जमुआ गांव के बाहर कोडरा तालाब में( नारी )कराबुआ बिनाने तालाब को तीनों बच्चे गए थे । देर शाम लगभग 7ः30 बजे जब बच्चे घर नहीं वापास आये तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू कर दी । और परिजन पता लगाते तालाब पर पहुंचे जहां पर तालाब के अंदर खोजबीन करने लगे तालाब के अंदर खोजते हुए हीगा रावत की पुत्री शिवानी 10 वर्ष गांव के ही ज्ञानू पुत्र प्रकाश 12 वर्ष ,शिवा पुत्र सुनील 12 वर्ष के शवो को तालाब से बाहर निकाले गए घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर घुंघटेर प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और शवो को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया।
11