अयोघ्या। तम्बाकू के विरोध मे नारायण कैंसर सेवा संस्थान-अयोध्या के पदाधिकारीयो ने बिरला धर्मशाला के सामने अयोध्या पर गुटखा को जलाकर विरोध प्रदर्शन किया एवं सरकार से मागं की है जल्द से जल्द तम्बाकू उत्पादों(गुटखा, सिगरेट,बींडी आदि)पर पूर्ण रूपेण रोक लगायी जाय।इस अवसर पर संस्थान के निदेशक नन्द कुमार गुप्ता नन्दू ने कहा तम्बाकू से कैंसर,अस्थमा, शुगर जैसे घातक बीमारी होती है।सरकार तम्बाकू उत्पादों से जितना राजस्व पाती उससे तीन गुना ज्यादा तम्बाकू जनित रोगो पर खर्चा कर देती है।संस्थान सचिव सुनील कुमारष्सेठेष् ने कहा जहा एक तरफ भारत मे 27करोड़ लोग तम्बाकू का सेवन करते है वही विश्व मे प्रत्येक 6 सेकेंड पर इससे एक मौत होती है।पूर्व सभासद संजय सोनकर ने बताया कि भारत मे प्रत्येक वर्ष 10 लाख कैंसर पीड़ित पैदा होते है जिसमे एक तिहायी तम्बाकू के कारण पैदा होते है।अमन सागर ने कहा एक सिगरेट पीने से जहाँ लोगो का 11मिनट का जीवन कम होता है वही पैसिव स्मोकिग से अगल बगल वालो इससे तीन गुना ज्यादा हानि पहुँचता है।संस्थान के सरक्षक मं०राम दास जी ने कहा कि दृण संकल्प से तम्बाकू का त्याग संभव है।देश के बेहतर स्वास्थ्य के लिए सरकार को तम्बाकू पर पूर्ण प्रतिबंध लगाना चाहिए।इस अवसर पर नन्द कुमार गुप्ता ष्नन्दूष्, मं०रामदास जी,संजय सोनकर,सुनील कुमार सेठे,सुरेश कुमार यादव,गोपाल साहू,मनीष गौतम,अमन सागर,अरविन्द तिवारी, देवानन्द,जितेन्द्र गुप्ता सनक,बादल सिहं आदि उपस्थित रहे।
तम्बाकू के विरोध में गुटखा जलकर किया प्रदर्शन
26
previous post