रूदौली। कोतवाली रूदौली क्षेत्र की पुलिस ने नगर के ही निवासी एक युवक को तमंचे व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद पुलिस ने युवक खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
पुलिस सूत्रों की माने तो मुखबिर की सूचनापर नगर के मन्छुवन श्मशान के पास एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से पुलिस को 315 बोर का तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने उससे तमंचा रखने का मकसद जानना चाहा तो आरोपी कुछ नहीं बता पाया। पूछताछ में उसने अपना नाम अब्दुल रहमान पुत्र मो कलीम निवासी मोहल्ला सूफियाना रूदौली बताया। चैकी इंचार्ज राम खिलाड़ी ने बताया कि आरोपी युवक के विरुद्ध 3ध्25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है।
24
previous post