अयोध्या। पटरंगा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापामार कर एक गांव में पचास लीटर देसी कच्ची शराब व लगभग डेढ़ कुन्तल लहन के साथ शराब बनाने का उपकरण बरामद किया।
क्षेत्र के जरायल कला गांव निवासी रमेश कुमार पुत्र राम सनेही कच्ची महुआ देसी शराब बनाकर अवैध रूप से बिक्री करता था। इसकी सूचना थाना पुलिस को मुखबिर द्वारा मिली। सोमवार की रात थाने के एसआई सुधीर कुमार ने हमराह के साथ गांव जाकर पचास लीटर कच्ची महुआ शराब प्लास्टिक केन में बरामद की ।इसके अलावा पुलिस को लगभग डेढ़ कुन्तल लहन व शराब बंनाने के उपकरण भी बरामद हुए है।लहन को पुलिस ने वही नष्ट कर दिया ।जबकि आरोपी के खिलाफ अवैध रूप से शराब बनाकर बिक्री करने का मामला आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज कर कार्रवाई की गई है।पटरंगा थानाध्यक्ष सन्तोष सिंह ने बताया कि अवैध शराब के विरुद्घ अनवरत अभियान चलता रहेगा।
डेढ़ कुंतल लहन के साथ 25 लीटर कच्ची शराब बरामद
20
previous post