नीट एसएस की ऑल इंडिया रैंक में प्राप्त किया 52 वा स्थान
अयोध्या। “तू हौसला रख वह मंजर भी आएगा, प्यासे के पास चल कर समंदर भी आएगा, थक हार के ना रुक ए मंजिल के मुसाफिर, मंजिल भी मिलेगी मिलने का मजा भी आएगा“।। इन पंक्तियों को चरितार्थ करते हुए राजार्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज अयोध्या में तैनात डॉ विक्रांत यादव सर्जन (एसआर) ने नीट एसएस की परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक में 52 वां स्थान प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाया है। इस उपलब्धि के मौके पर अयोध्या जनपद के समाजसेवी संगठनों एवं शिक्षकों सहित सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उनके आवास पहुंच कर उनका जोरदार स्वागत सम्मान किया। डॉ विक्रांत यादव कहते हैं कि सच्ची लगन और मेहनत से किया हुआ कार्य कभी व्यर्थ नहीं जाता सफलता जरूर मिलती है ।एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि एमबीबीएस की पढ़ाई वह केवल घ्15000 में किए हैं आज की हमारे युवा साथी जो भी एमबीबीएस की तैयारी में लगे हुए हैं सच्चे मन से पढ़ाई करे अच्छी रैंक आने पर सरकारी कॉलेज में दाखिला मिल जाएगा और बहुत कम खर्चे में आप डॉक्टर बन जाएंगे डॉ विक्रांत यादव अयोध्या जनपद के मसौधा ब्लाक के अंतर्गत पलिया गोवा गांव के निवासी हैं ।उनके पिता सुरेंद्र नाथ यादव रिटायर्ड रेलवे कर्मी हैं दो बहने शिक्षक हैं ।डॉ विक्रांत अलीगढ़ विश्वविद्यालय से एमबीबीएस किया है और दरभंगा मेडिकल कॉलेज बिहार से एमएस की डिग्री प्राप्त की है। गत वर्ष जुलाई 2019 से उन्होंने राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज अयोध्या में बतौर सर्जन(एस आर) अभी कार्यरत हैं। अपना दल एस के जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार वर्मा गवास, बसंत बर्मा, पंकज यादव, आनंद वर्मा, मानवाधिकार सुरक्षा बोर्ड के चेयरमैन सीएम यादव सहित कई गणमान्य लोगों ने उनके आवास पहुंचकर बुके देकर सम्मानित किया।