अयोध्या। जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ सर्जन डॉ. वसी रिजवी ने एक मजदूर के बाएं हाथ की रेडियल आर्टरी नस कट जाने पर डेढ़ घंटे मशक्कत कर जोड़ दी।
जानकारी के अनुसार 60 वर्षीय मल्हू पुत्र नानू निवासी ग्राम ऊधुई थाना कुमारगंज जो अवध विश्वविद्यालय में चल रहे निर्माण कार्य में सरिया काट रहा था कि लापरवाही के चलते उसके हाथ की नस कट गई जिसे आज लगभग 11 बजे जिला चिकित्सालय लाया गया जहां इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉ आशीष श्रीवास्तव द्वारा सर्जन वशी रिजवी को शीघ्र बुलाकर मरीज दिखलाया। बिना दस्ताने अपने कपड़ों की भी चिंता न करते हुए उन्होंने तत्काल उसके बाएं हाथ की कटी नस को जोड़ने के लिए युद्ध स्तर पर उपचार कर उसके हाथ की नस जोड़ दिया है ब्लड काफी निकल जाने के कारण उक्त मरीज को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है जो कि जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ एके राय ने इस सराहनीय कार्य किए जाने पर डॉक्टर रिजवी की प्रशंसा किया है।
डा. वशी रिजवी ने जोड़ी मजदूर की रेडियल आर्टरी नस
24
previous post