अयोध्या। डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 118वीं जयंती पर भाजपा महानगर कार्यकर्ताओं ने डाॅ मुखर्जी पार्क में स्थापित उनकी प्रतिमा पर माल्यर्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया। उसके पश्चात् उनके नाम पर पौधा भी रोपित किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा संास्कृतिक प्रकोष्ठ महानगर संयोजक दिनेश जायसवाल ने कहा कि आज भारत सहित पूरी दुनिया पर्यावरणीय असंतुलन से जूझ रही है जिसके कारण पीने के पानी सहित तमाम प्राकृतिक आपदाओं का सामना पूरी दुनिया को करना पड़ रहा है, ऐसे में हम सभी लोगों का यह दायित्व बनता है कि अधिक से अधिक पौधा रोपित कर उसकी निगरानी भी की जाये जिससे भविष्य में इस भयानक समस्या का प्रकोप कम किया जा सके। संचालन कर रहे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा पूर्व नगर अध्यक्ष गणेश गुप्ता ने कहा कि उनके मिशन को सफल बनाने के मा0प्रधानमंत्री दृढ़ि प्रतिज्ञ है। संचानल कर रहे भाजपा पूर्व नगर उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब धारा-370 और 35ए, कश्मीर से समाप्त होने वाली है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व मण्डल महामंत्री ओम मोटवानी, भाजपा नेता अरविंन्द त्रिवेदी, अधिवक्ता अजय रस्तोगी, अजय वर्मा, बल्ले शर्मा, अजय ओझा, देश दीपक जोहरी, रघुनाथ प्रसाद, राजेश सिंह, रोहित पाण्डेय, मो0शकील, आदि लोग मौजूद रहे।
डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर पौध रोपित कर अर्पित किया श्रद्धासुमन
9
previous post