सावन झूला मेला मे की गयी तैनाती
रूदौली। तराई क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शुजागंज में सोमवार को डाक्टर और फार्मेसिस्ट के न होने की वजह से मरीज बिना परीक्षण के ही लौट गए। बताया जाता है कि पीएचसी पर तैनात डाक्टर व फार्मेसिस्ट की डियूटी सावन मेले के मद्देनजर अयोध्या में लगा दी गई है।अस्पताल में मरीजों व तीमारदारों को डॉक्टर के न मौजूद होने पर खासी मायूसी के साथ नाराजगी भी दिखाई दी ।
बताते चले कि घाघरा नदी के किनारे बसे महंगू का पुरवा,कैथी मांझा,पस्ता बरई ,सल्लाह पुर,सराय नासिर,खैरी,जैथरी,अब्बू पुर,जमुदरा आदि दर्जनों गांवों के मरीज दवा लेने आते हैं। लेकिन सोमवार को अस्पताल में न तो कोई डाक्टर था और न ही फार्मेसिस्ट इस वजह से आए मरीजों को बिना परीक्षण और दवाओं के ही लौटना पड़ा। तराई क्षेत्र के नदी की दो धाराओं के बीच बसे कैथी मांझा गांव से दो बच्चों को जैसे तैसे अस्पताल लेकर पहुचे राघवेंद्र सिंह ने बताया कि बच्चो की दवा लेने के लिए अस्पताल आये थे लेकिन अस्पताल में पहुचकर देखा कि डाक्टर के कमरे में ताला लटक रहा है।अस्पताल में आई फकीरउन्निशा ने बताया कि दवा लेने अस्पताल आये थे लेकिन डाक्टर ही नही अब वापस जा रहे है।वही तराई के कैथी से आई पिंकी सिंह ने बताया बच्चे की तबियत खराब है अस्पताल में डाक्टर न होने से इतनी दूर आने के बाद परेशानी बढ़ गई है ।वैसे तो अस्पताल में डॉ. के एम मिश्रा के अलावा फार्मासिस्ट दुर्गेश पांडेय तैनात है ।दिन में करीब 11 बजे तक इंतजार करने के बाद निराश दर्जनों मरीज लौट चुके थे। बनगांवा के वसीम के फिर भी इंतजार करते रहे।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक प्रमोद कुमार गुप्ता ने बताया कि पीएचसी पर तैनात डाक्टर केएम मिश्रा की डियूटी सावन मेले के मद्देनजर अयोध्या में लग गई है इस वजह से परेशानी है।कल से दूसरे डाक्टर को वहां के लिए रिप्लेस किया गया है।