इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से मिलेंगी छात्रवृति व किसान सहायता राशि
अयोध्या। शनिवार को लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ श्री कृष्ण कुमार यादवके निर्देश पर फैजाबाद मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर जे बी दुर्गापाल ने फैजाबाद प्रधान डाकघर सहित सदरबाजार, फैजाबाद कैन्ट, मोतीबाग, धारामार्ग, आचार्यनगर, मण्डी समिति, फैजाबाद कचेहरी, नियांवा डाकघरों में डाकघर के सभी खातों को मोबाइल से लिंक एवं इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के खाता को खोलने को गति देने के उद्देश्य से निरिक्षण किया इस दौरान श्री दुर्गापाल ने डाकघर के ग्राहकों को डाकघर के सभी खातों को मोबाइल से लिंक के बारे में बताते हुए कहा कि इससे डाकघर के खाता धारक अपने डाकघर के खातों को अपने मोबाइल नम्बर से लिंक करवा ले जिससे उन्हें घर बैठे अपने खाते के लेनदेन की जानकारी मोबाइल माध्यम से हो सकेगा द्य साथ ही साथ इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की खूबियाँ बताते हुए कहा कि इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से मिलेंगा छात्रवृति एव किसान सहायता राशि केंद्र और राज्य सरकार की तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के तहत लोगों से जोड़ने हेतु इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक खाते का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसी क्रम में समाज कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश के माध्यम से संचालित योजनाओं में डी०बी०टी० से आच्छादित योजनाओं हेतु आईपीपीबी खाते का उपयोग किये जाने के राज्य सरकार ने निर्देश जारी किये हैं। समाज कल्याण विभाग की तरफ से समस्त जिलाधिकारियों को लिखे पत्र में छात्रवृत्ति योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना, स्वतंत्रता सेनानी पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, अत्याचार उत्पीड़न योजना आदि के पात्र लाभार्थियों को आई०पी०पी०बी० खाते के माध्यम से भी भुगतान करने के निर्देश जारी किये गए है श्री दुर्गापाल ने यह भी बताया कि मण्डल के सभी डाकघरों को प्रतिदिन बचत खाते में मोबाइल नम्बर लिंक करने के लिए तथा इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के लिए पोस्टमास्टर और डाकियों को निर्देशित किया है कि ग्रामीण स्तर पर अभियान चलाकर लोगों को इस सम्बन्ध में जागरूक करें और पेमेंट बैंक में उनका खाता खुलवाने में मदद करें । इस दौरान मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के खातों के माध्यम से गरीबों और किसानों तक लाभ देने के लिए घर घर अभियान शहर व गांवों में चलाया जा रहा है ।