डरा धमकाकर नाबालिग बालिका से दुराचार

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

रूदौली। मवई थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बालिका से डरा धमकाकर पिछले कई महीनों से दुराचार करने का मामला प्रकाश में आया है ।पुलिस ने पीड़ित बालिका के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी युवक की तलाश तेज कर दी है ।जानकारी के अनुसार ग्राम जुनेदपुर मजरे सेंवढ़ारा गांव में एक युवक ने एक नाबालिग बालिका से महीनों डरा धमका कर बलात्कार किया।
मंगलवार को बालिका को जब ज्यादा परेशानी बढ़ गयी तो उसने मजबूरन अपने साथ हो रहे जबरन दुराचार के बारे में परिजनों को जानकारी दी।बालिका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही एक युवक के विरुद्ध दुराचार की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya