अयोध्या। भीषण गर्मी में दूर दराज से रेल यात्रा कर रहे मुसाफिरों को गर्मी से राहत देने के लिए स्व0 राकेश चन्द्र कपूर सेवा संस्थान ने फैजाबाद रेलवे स्टेशन पर ठण्डा शर्बत व बिस्कुट देकर रेल यात्रियों को इस तपती गर्मी में राहत देने का बड़े स्तर पर कार्य किया। 1 मई से 31 मई तक स्काउट गाइड संस्था फैजाबाद रेलवे स्टेशन पर लगाये गये निःशुल्क जल कैम्प के आखिरी दिन स्व0 राकेश चन्द्र कपूर सेवा संस्थान के नेतृत्व में व उनके सहयोगियों के साथ जल वितरण का कार्य किया गया।
संस्था की अध्यक्ष समाज सेविका श्रीमती नीरा कपूर व अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता के पुत्र अमल गुप्ता ने कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए कहा कि इस भीषण तपती हुई गर्मी में प्यासे लोगांे को पानी व शर्बत का वितरण कराया जाना समाज का सबसे पुनीत कार्य है। उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन पर निःशुल्क जल वितरण के कार्य को सम्पादित करा रहे स्काउट गाइड के बच्चों का यह प्रयास अत्यन्त सराहनीय है। जल ही जीवन है इस परम वाक्य को यहां पर पहचान मिल रही है। संस्था के सचिव समाज सेवी सुप्रीत कपूर ने कहा कि ऐसे पुनीत कार्य को आने वाले समय में रेलवे स्टेशन के साथ ही बस स्टेशन के साथ ही ऐसी ही भीड़-भाड़ वाली जगहों पर कराया जायेगा।
सामाजिक कार्यकर्ता संजय महेन्द्रा व अयोध्या महानगर भाजपा मंत्री देवेन्द्र मिश्रा ‘दीपू’ ने अपने संयुक्त वक्तव्य में कहा कि जेठ की तपती दोपहरी मंे प्यासे अन्जान राहगीरों को जल पिलाना सबसे पुनीत कार्य है। इससे अच्छा कार्य इस मौसम में कुछ नहीं हो सकता। रेलवे स्टेशन पर एक माह तक कैम्प चलाये जाने के लिए स्काउट गाइड कमिश्नर अनूप मेहरोत्रा, विवेकानन्द पाण्डेय व वहां उपस्थित स्काउट गाइड के बालक बालिकाओं को बहुत-बहुत आभार इस पुनीत कार्य में सहयोग करने के लिए। इस अवसर पर मुख्य रूप से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रवि मेहरोत्रा, कवीन्द्र साहनी, सन्दीप वैश्य, नैना पण्डित, स्वप्निल रस्तोगी, चन्द्र मोहन श्रीवास्तव, प्रियेश दूबे, संदीप मन्ध्यान, गगन जायसवाल, सचिन सरीन, विवेक साहू, अंकुश गुप्ता, रोहित अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
Tags Ayodhya and Faizabad ठंडा शरबत व बिस्कुट देकर रेल यात्रियों को पहुंचाई राहत
Check Also
प्राचार्य, दो डॉक्टर समेत 12 अज्ञात पर आत्महत्या के लिए उकसाने में रिपोर्ट दर्ज
-राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज के कंप्यूटर ऑपरेटर की मौत का मामला अयोध्या। राजर्षि दशरथ मंडलीय …