रूदौली। मवई थाना क्षेत्र के सैदपुर कस्बा में नथुनिया मोड़ के पास मंगलवार की सुबह ट्रैक्टर के साथ लगे मिक्सर मशीन से दबकर एक बालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
मंगलवार की सुबह बिहारा मजरे के पूरे आनन्दी के आशीष पांडेय पुत्र जगदीश पांडेय (12) साइकिल से सैदपुर से घर वापस जा रहा था जैसे ही नथुनिया मोड़ के समीप पहुँचा वैसे ही सामने से आ रहे ट्रेक्टर के साथ लगे मिक्सर मशीन की चपेट में आ गया। जिससे बालक बुरी तरह घायल हो गया। सूचना पर पहुँचे परिजनों ने बालक को आनन फानन में फैजाबाद के देवा अस्पताल में भर्ती कराया है जहा बालक का इलाज चल रहा है।ट्रैक्टर व मिक्सर मशीन क्षेत्र के कसारी के मजरे बैसन पुरवा से सैदपुर गांव में एक मकान के छत की ढलाई करने के लिए जा रहा था।
41
previous post