ट्रैक्टर पर सवार दो घायल चालक ने कूदकर बचाई जान
अयोध्या। अमृतसर से टाटा नगर को जाने वाली डाउन 18104 टाटा-अमृतसर जालियावाला बाग एक्सप्रेस ट्रेन शनिवार को प्रातः फैजाबाद लखनऊ रेल प्रखंड पर सलारपुर स्टेशन के पास गेट नंबर 127 सी पर एक ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गई । जिससे ट्रैक्टर ट्राली के परखच्चे उड़ गए। बताया जाता है कि जिस समय ट्रैक्टर ट्राली रेलवे क्रॉसिंग पार कर रही थी उस समय गेट खुला था। गेट मैंन ने गेट बंद नहीं किया था।
स्टेशन अधीक्षक मुन्नीलाल का कहना है गेट मैंन ने उनसे गेट बंद करने के संदर्भ में परमिशन नहीं ली थी। जिससे यह घटना हुई। ट्रैक्टर-ट्राली पर सवार तीन लोगों में से दो को चोटे आई घायल 19 वर्षीय करन कुमार पुत्र राम लखन निवासी फत्तेपुर सरैया थाना कैंट व 24 वर्षीय कमल यादव पुत्र पवन यादव निवासी फतेहपुर सरैया थाना कैंट घायल हो गए जिन्हें प्रातः लगभग 8.30 बजे जिला चिकित्सालय लाकर भर्ती कराया गया है जहां घायलों का उपचार चल रहा है। ट्रैक्टर चालक सूरज दुर्घटना के पहले ही कूदकर अपने जीवन की रक्षा किया। करन के सिर में जहां चोट आयी हैं वहीं कमल यादव के पैर में फैक्चर हो गया है।
इस दुर्घटना के कारण काफी समय तक रेल लाइन पर यातायात बाधित रहा। फैजाबाद रेल प्रखंड में एक सप्ताह में यह दूसरी बार है जब गेटमैन की गलती से दुर्घटना हुई है। इससे पहले मौदहा रेलवे क्रॉसिंग पर मालगाड़ी को खुले गेट से क्रॉसिंग करा दिया गया था। स्टेशन अधीक्षक मुन्नीलाल ने गेटमैन मोहम्मद नसीम के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैँ। किसकी गलती से घटना हुई पता लगाया जा रहा है।