बालक सहित दो घायल
जानाबाजार-फैजाबाद। ओवरलोड गन्ना लादकर अकबरपुर चीनी मिल मिझौड़ा ले जा रहे ट्रैक्टर ट्राला के नीचे आने से २७ वर्षीय विवाहिता की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए पर भेज दिया।
हैदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा जाना मजरे तकियवा गांव के पास के चीनी मिल के हैदरगंज गन्ना कांटे से गन्ना लादकर मिल के लिए जा रहे ट्रैक्टर ट्राला की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार २७ वर्षीय संजू पुत्री रामजी निवासिनी ग्राम पट्टीनरेंद्रपुर थाना सरपतहा जिला जौनपुर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मोटरसाइकिल चला रहे चैरे बाजार निवासी जियाउल हक उम्र लगभग २२ वर्ष व मृतका का २ वर्षीय पुत्र छोटू गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे राहगीरों और ग्रामीणों ने १०० नंबर डायल करने के साथ स्थानीय पुलिस को भी इसकी सूचना दी। सूचना पर पहुंची डायल हंड्रेड की पुलिस व थाने की पुलिस फोर्स ने घायलों को डायल हंड्रेड की गाड़ी पर लादकर उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तारुन कुछ भेजते हुए और शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए फैजाबाद जिले पर भेज दिया। मृतका के मामा दिलीप कुमार निवासी चैरे बाजार ने बताया कि हमारी भांजी संजू एक हफ्ता पहले हमारे घर आई और हम लोगों से बताया कि उसके कमर तथा पैर में काफी दर्द हो रहा है। उसी को दिखाने के लिए हमने आज सुबह करीब ७ बजे घर के बगल पड़ोसी के लड़के जियाउल उम्र लगभग २२ वर्ष के साथ मोटरसाइकिल से हैदरगंज थाना क्षेत्र के जाना ग्राम सभा के बसंती का पुरा में स्थित पानी बाबा के आश्रम में पानी झरवाने के लिए भेजा था द्य हमें क्या पता था कि हमारी भांजी काल के गाल में समा जायेगी संजू की शादी ४ वर्ष पहले आजमगढ़ जिले के सरायमीर कस्बे में हुई है द्य उसके २ साल का एक बेटा छोटू और दुधमुंही बच्ची है। घटना के समय दूध मूही बच्ची मेरे घर पर ही थी। इस संबंध में थानाध्यक्ष हैदरगंज रामचंद्र सरोज ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । ट्रैक्टर ट्राला को कब्जे में लेकर थाने ले आए हैं । चालक फरार है तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी ।