इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन से उतरते समय फिसल कर गिरने से हुई मौत
रूदौली ।लखनऊ फैजाबाद रेलखंड पर स्थित रूदौली रेलवे स्टेशन पर सोमवार की शाम ट्रेन से कटकर एक अधेड़ युवक बुरी तरह घायल होगया ।स्टेशन पर मौजूद लोगो व रेलवे पुलिस द्वारा घायल अधेड़ को सीएचसी रूदौली भेजवाया गया ।जहाँ मौजूद डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया ।जानकारी के अनुसार खंडासा थाने के पूरे दला निवासी राम सागर मिश्रा पुत्र राम सरदार मिश्रा लगभग 57 वर्ष लखनऊ दवा लेने गए थे रूदौली स्टेशन पर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन से उतरते समय फिसल कर ट्रेन की चपेट में आ गए जिससे बुरी तरह घायल हो गए ।आनन फानन में स्टेशन पर मौजूद यात्रियों व आरपीएफ के चैकी इंचार्ज जैनुल आब्दीन ने एम्बुलेंश की सहायता से सीएचसी रूदौली भेजवाया जहाँ मौजूद डा मदन बरनवाल ने मृत घोषित कर दिया ।सूचना पर सीएचसी रूदौली पहुचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।मृतक के दो लड़के है जिनमे से एक की शादी हो गई है।भेलसर चैकी इंचार्ज निर्मल सिंह ने बताया शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेजा जा रहा है।