उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले रंगरुटों को प्रदान किये गये मैडल
अयोया/फैजाबाद। डोगरा रेजिमेन्टल सेन्टर फैजाबाद में शनिवार को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें अपनी ट्रेनिंग पूरी करने के पश्चात 207 रंगरुट्स पास आऊट हुए हैं। डिप्टी सी0 इन सी0, एच0क्यु0 एस0एफ0सी0, ले0 जरनल जे0एस0 नेगी, ए0बी0एस0एम0, बाई0एस0एम0, बी0एस0एम0’’, साहब ने परेड की सलामी ली। अपनी 34 सप्ताह का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा करने के पश्चात रंगरुटों ने मातृभूमि की सेवा और रक्षा करने की शपथ ली । नौजवानों की कदमों की थाप के साथ डोगरा रेजिमेन्ट के मिलिट्री बैन्ड ने अपनी मधुर धुन की छटा बिखेरते हुए कार्यक्रम की शोभा बढाई ।
ट्रेनिंग के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले रंगरुटों को मैडल प्रदान किये गये। सर्वश्रेष्ट रंगरुट का पुरूष्कार रंगरुट सुरिन्दर सिंह को प्रदान किया गया। शारीरिक क्षमता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर रंगरुट बारु राम, शस्त्र एवं फायरिंग मे रंगरुट जीत राम, खेलकूद मे रंगरुट रजनीश शर्मा, ड्रिल मे रंगरुट शुभम सिंह, शारीरिक प्रशिक्षण में रंगरुट शुभम तथा रक्षा ज्ञान में रंगरुट विकास कुमार को मेडल प्रदान किये गये। ले0 जरनल जे0एस0 नेगी, ए0बी0एस0एम0, बाई0एस0एम0, बी0एस0एम0’’ने आला दर्जे की ड्रिल व उच्चकोटि के टर्नआऊट के लिये जवानों को शाबाशी दी। परेड का निरीक्षण करने के पश्चात परेड को सम्बोंधित करते हुए ले0 जरनल जे0एस0 नेगी, ए0बी0एस0एम0, बाई0एस0एम0, बी0एस0एम0’’ ने कहा कि वर्तमान समय मे देश की परिस्थितियाॅं चुनौतिपूर्ण है। ऐसे में देश को आप जैसे होनहार सैनिकों की जरूरत है। उन्होनंे विश्वास व्यक्त किया कि पास आउट हुए जवान अपनी यूनिट मे पहुॅंचकर, यहाॅं सीखे हुनर का सदुपयोग करते हुए अपने दायित्वांे का निर्वाहन करेंगे। उन्होनें सभी रंगरुटों को संकल्प लेने के लिये कहा कि हमेशा भारतीय सेना की सर्वोतम सैनिक परंम्परा को बनाये रखना है और रेजिमेन्ट का आदर्श वाक्य कर्तव्यमन्वात्मा अर्थात स्वंय से पूर्व कर्तव्य को अपना मार्ग दर्शन बनाना है।
इस अवसर पर डोगरा रेजिमेन्टल सेन्टर के आर्मी बैण्ड ने मधुर धुनें बजाकर सबको आनन्दित किया। बडी तादात में दर्शकों ने इस रोमांचकारी दृश्य को अपने स्मृति पटल पर अंकित किया और स्टेडियम तालियों की गडगडाहट से बार-बार गूंजता रहा।